वैशाली, बेगूसराय और बिहारशरीफ में 37 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन नये पावर सब स्टेशन, इन छह जिलों को होगा फायदा

तीनों पीएसएस में दस एमवीए क्षमता के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होंगे. इसके साथ ही आधा दर्जन जिलों में नवनिर्मित ग्रिडों से पावर सब स्टेशनों को जोड़ने पर 46 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बिजली आपूर्ति कंपनियों ने इसकी मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2023 6:00 AM
an image

पटना. बिहार में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने को लेकर वैशाली, बेगूसराय और बिहारशरीफ में करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से तीन नये पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का निर्माण होगा. तीनों पीएसएस में दस एमवीए क्षमता के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होंगे. इसके साथ ही आधा दर्जन जिलों में नवनिर्मित ग्रिडों से पावर सब स्टेशनों को जोड़ने पर 46 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बिजली आपूर्ति कंपनियों ने इसकी मंजूरी दे दी है.

बिहारशरीफ में बनेगा जीआइएस आधारित पीएसएस

बिजली कंपनी के मुताबिक नालंदा जिले के रामचंद्रपुर (बिहारशरीफ) सुपरग्रिड कैंपस में 14.73 करोड़ रुपये की लागत से जीआइएस आधारित पीएसएस का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सात करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. वहीं, वैशाली प्रखंड के ग्रिड कैंपस में ही 10.032 करोड़ रुपये की लागत से नया पीएसएस स्थापित होगा. बेगूसराय जिला स्थित भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर गांव में 11.98 करोड़ रुपये की लागत से नये सब स्टेशन की मंजूरी मिली है.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

नयी लाइनों के निर्माण से पुराने पीएसएस पर घटेगा लोड

बिजली कंपनियों ने बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए कई नये ग्रिड का निर्माण किया है. अब उन ग्रिडों को पुराने पावर सब स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है ताकि उनको ओवरलोडेड होने से बचाया जा सके. इससे संबंधित क्षेत्रों को 24 गुणा 7 निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और मुजफ्फरपुर जिले के करीब 20 पीएसएस को 33 केवी लाइन से ग्रिड सब स्टेशनों से जोड़ने की योजना बनी है. पटना के बिहटा के खानपुर सबस्टेशन से रामपुर नगमा तक नये 11 केवी डेडिकेटेड फीडर बनेगा. इससे रामपुर नगमा में अवस्थित नवनिर्मित अस्पताल, अनुमंडलीय न्यायालय एवं उपकारा पालीगंज आदि प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी.

यह नये ग्रिड सब स्टेशन पावर सब स्टेशनों से जुड़ेंगे

  1. खनवा ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) से हिसुआ पावर सब स्टेशन (पीएसएस)

  2. चंडी जीएसएस से नूरसराय पीएसएस

  3. वारसलीगंज जीएसएस से वारसलीगंज पीएसएस

  4. कटरा जीएसएस से कटरा पीएसएस

  5. रामदासपुर पीएसएस से मैंगोबंदर पीएसएस

  6. 132/33 केवी जमुई न्यू ग्रिड से दादपुर पीएसएस

  7. शेखपुरा जीएसएस से बिहटा गांव के नजदीक

  8. सेंट्रल यूनिवर्सिटी पीएसएस से प्रेतशिला पीएसएस

  9. झाझा जीएसएस से चैनबेरिया पीएसएस तक

  10. बारेब पीएसएस से गोविंदपुर पीएसएस तक

  11. बीजीसीआइएल जीएसएस से भुसौला पीएसएस

  12. इरकी जीएसएस से वाभना तक

  13. ग्लैट सोलर प्लांट से बारेब पीएसएस

  14. नौगाई पीएसएस से एसपी जैन पीएसएस

  15. खनवार ग्रिड सब स्टेशन से श्रीदल

  16. दीघा जीएसएस से इ. हाउस इंडस्ट्रियल पीएसएस

  17. हरनौत जीएसएस से धमौली पीएसएस

  18. पटना जिले के अंजनी ग्रिड से नदवां और सोनमइ पीएसएस को

  19. अंजनी ग्रिड से धनरूआ पीएसएस को

Exit mobile version