Patna Power Cut : पटना के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, देखें लाइन कटने का समय और इलाके का नाम
Patna Power Cut : पटना के कई इलाकों में बिजली काटी जाएगी. सोमवार को एक ओर सुबह आठ से 10 बजे तक दीघा ग्रिड शटडाउन रहेगा. तो वही दूसरी तरफ मेंटेनेंस कार्य को लेकर शेरपुर फीडर की बिजली भी बंद रहेगी.
Patna Power Cut : पटना में बढ़ती गर्मी के साथ अब तापमान भी बढ़ने लगा है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में शहर के विद्युत फीडरों पर भी लोड बढ़ गया है. हालांकि कई बार नमामि गंगे और मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण भी बिजली की कटौती की जाती है. आज भी कई इलाकों में बिजली काटी जाएगी. सोमवार को एक ओर सुबह आठ से 10 बजे तक दीघा ग्रिड शटडाउन रहेगा. तो वही दूसरी तरफ मेंटेनेंस कार्य को लेकर शेरपुर फीडर की बिजली भी बंद रहेगी.
शेरपुर फीडर की बिजली रहेगी बंद
33000 केवी में मेंटेनेंस कार्य को लेकर मनेर के शेरपुर फीडर की बिजली सोमवार को बंद रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए जेइ अभिनय रंजन ने बताया कि माॅनसून आने से पहले 33000 केवी की लाइन के आसपास पेड़ कटाई व छटाई के लिए सोमवार को 11 बजे से लेकर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी.
दीघा ग्रिड रहेगा शटडाउन
सोमवार को सुबह आठ से 10 बजे तक दीघा ग्रिड भी शटडाउन रहेगा. इसके कारण दीघा घाट, एक्सटीटीआइ, आशियाना दीघा रोड (घुडदौड़ चौराहा तक), पॉलसन रोड, नेपाली नगर, निराला नगर, राजीव नगर, माइका कॉलोनी, पाटलिपुत्र रेल परिसर, रामजीचक, नासरीगंज, बिस्कुट फैक्टरी, तकिया पर, मिथिला कॉलोनी, खगरी सड़क, बाजार समिति, दानापुर कोर्ट, नारियल घाट, बेलताल, मछुआ टोली, काजी मोहल्ला, दानापुर थाना, धोबी टोली, गोला पर, राज नारायण द्वार आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी.
Also Read: बिहार जाति गणना: कृषि व आवासीय भूमि का भी होगा कोड, बंटवारा नहीं होने पर घर के मुखिया के नाम लिखी जाएगी जमीन
इन इलाकों में कटेगी बिजली
-
समय : सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
-
प्रभावित क्षेत्र: पश्चिमी जयप्रकाश नगर, बुद्धिजीवी कॉलोनी, 70 फुट, दशरथा, महावीर नगर कॉलोनी
-
समय : सुबह 6 बजे से सुबह 8.30 बजे तक
-
प्रभावित क्षेत्र: साधना पुरी, आम बगीचा, महादेव पुरी रोड नंबर 4 ए, गर्दनीबाग अस्पताल रोड नंबर 15
-
समय: सुबह 8 बजे से सुबह 10.30 बजे तक
-
प्रभावित क्षेत्र : सेतु नगर, तेज प्रताप नगर, पूर्वी भीखा चक, वृंदावन कॉलोनी