28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर का उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन,कहा- लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं

प्रभात खबर ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण यहां के लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.

बिहार में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण यहां के लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. यह बातें प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन करने के बाद उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार उपभोक्ता राज्य है. इसे उत्पादक राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा, ताकि यहां के लोगों को अपने राज्य में ही रोजगार मिल सके. अगर राज्य में उपयुक्त सामान बनता है, तो राज्य को भी फायदा होगा. उन्होंने कंपनियों के साथ काम करने वाले लोगों से लेबर कार्ड बनवाने पर जोर दिया, ताकि वे इएसआइ, पीएफ समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें. इसकी मदद से उन्हें दुर्घटना में भी पांच लाख तक का लाभ भी मिल सकेगा, चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हों.

लोगों को कई तरह के मिलेंगे ऑफर

प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रॉपर्टी फेयर में लोगों को अपने सपनों का घर खरीदने का मौका मिल रहा है. जहां एक ही छत के नीचे आप कुल 12 कंपनियों के कई प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर आपको किसी कंपनी से 200 रुपये प्रति स्कवायर फुट की दर से फ्लैट में छूट व सोने के सिक्के, 10 ग्राम सोने के सिक्के समेत 300 रुपये प्रति स्कवायर फुट की दर से फ्लैट में छूट, लक्की ड्रा कूपन, 500 रुपये प्रति स्कवायर फुट की दर से फ्लैट में छूट व सरप्राइज गिफ्ट मिलेगी. इसके साथ ही अन्य कंपनी एक्सपो के अंतिम दिन होने पर आज कई शानदार ऑफर मिलेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें