15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर एक्सक्लूसिव: बिहार में अब तीसरे चरण का भी होगा नगर निकाय चुनाव, इस तारीख को होगी वोटिंग

दो चरणों की नगरपालिका चुनाव संपन्न कराने के बाद राज्य आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी कर ली है. आयोग द्वारा एक फरवरी को राज्य की शेष 24 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान कराने की संभावना है. पहली फरवरी को पंचायत उप चुनाव भी कराया जाना है.

शशिभूषण कुंवर, पटना

दो चरणों की नगरपालिका चुनाव संपन्न कराने के बाद राज्य आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी कर ली है. आयोग द्वारा एक फरवरी को राज्य की शेष 24 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान कराने की संभावना है. पहली फरवरी को पंचायत उप चुनाव भी कराया जाना है. इसके अलावा पहली फरवरी को नगरपालिका चुनाव में जहां पर मतदान स्थगित किया गया है, वहां पर भी मतदान कराया जायेगा. इनमें मधुबनी और सहरसा नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पटना जिले के मनेर नगर परिषद में एक फरवरी को चुनाव कराया जायेगा.

दो चरण में 224 क्षेत्रों में हुआ चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहले दो चरणों में राज्य की 224 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान संपन्न करा लिया है. अब शेष 24 नगरपालिकाओं में पहली फरवरी को मतदान की संभावना है. जिन नगरपालिकाओं में पहली फरवरी को मतदान कराया जायेगा उनमें पटना जिला में नगर परिषद मनेर, बक्सर जिले में नगर पंचायत इटाढञी, नगर परिषद डुमरांव, नालंदा जिला में नगर परिषद राजगीर, नगर परिषद इस्लामपुर, गोपालगंज जिले में नगर पंचायत हथुआ, नवादा जिला में नगर परिषद हिसुआ, मुजफ्फरपुर जिले में नगर परिषद कांटी, नगर परिषद मोतीपुर, पश्चिम चंपारण जिला में नगर पंचायत मच्छरगांवा, शिवहर जिले में नगर परिषद शिवहर, दरभंगा जिला में नगर पंचायत घनश्यामपुर, नगर पंचायत कमतौल अहियारी, नगर परिषद जाले और नगर पंचायत बिरौल, मधुबनी जिला में नगर निगम मधुबनी, नगर परिषद झंझारपुर, मुंगेर जिला में नगर परिषद हवेली खड़कपुर, नगर पंचायत असरगंज, नगर पंचायत संग्रामपुर, लखीसराय जिला में नगर परिषद बढ़हिया, जमुई जिला में नगर परिषद झाझा, सहरसा जिला में नगर निगम सहरसा और किशनगंज जिला में नगर पंचायत पौआखाली शामिल हैं. इन नगरनिकायों के कुल 546 वार्डों में चुनाव कराया जाना हैं. तीसरे चरण में कुल 24 मुख्य पार्षद और 24 उप मुख्य पार्षद का भी चुनाव कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें