Loading election data...

सहरसा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- थैंक यू प्रभात खबर

सहरसा में समाजिक सरोकार के तहत प्रभात खबर के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भारी बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया. शिविर में करीब 300 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. इसका आयोजन शिवपुरी रेलवे फाटक सामुदायिक हॉल में किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 5:42 PM

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को जनता के सामने प्रमुखता से रखने वाली प्रभात खबर के निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बारिश के बीच भी मरीजों का जमावड़ा लगा रहा. मौसम के खराब रहने का मानो कोई असर नहीं था और महज कुछ घंटों के शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया. इस शिविर का आयोजन शिवपुरी रेलवे फाटक सामुदायिक हॉल में किया गया था.

सहरसा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- थैंक यू प्रभात खबर 4

स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अंकित आनंद, डॉ नेहा व डॉ बीके यादव ने क्रमश दांतों और सामान्य रोगो के मरीजो का निशुल्क जांच किया. इसके साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया. मेडिकल के छात्र अंशु ने मरीजों का शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन संबंधित उसके प्रोफाइल तैयार किए. शिविर में आए लोगों ने प्रभात खबर का धन्यवाद किया.

सहरसा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- थैंक यू प्रभात खबर 5

कार्यक्रम में श्रीराम फार्मास्यूटिकल्स, जेन मेङ इस्लामिया चौक और मेंडोज फार्मा के मनीष सिंह के सहयोग से विभिन्न तरह की दवा, मास्क का वितरण किया गया. दांतो के मरीजों की संख्या ज्यादा रही जिसमें दस से बीस आयुवर्ग के बच्चों के बीच दांतों में सड़न, मुंह की बदबू और मसूड़े से संबंधित बीमारियां पाई गई. सामान्य बुखार, गठिया, कमजोरी और सर्दी खांसी समेत कुछ असाध्य रोगों के मरीज भी मिले जिन्हें उचित सलाह दी गई.

सहरसा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- थैंक यू प्रभात खबर 6

शिविर में आय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर से उन्हें काफी लाभ हुआ है. शिविर में आयी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके दांत में काफी दिनों से दर्द था. मगर वो इलाज के लिए जा नहीं पा रही थीं. शिविर में जांच से साथ उन्हें दवा भी मिला. उन्होंने सके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version