प्रभात खबर ने कृषि क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले 61 किसानों को किया सम्मानित, बोले तारकिशोर- करेंगे मदद
बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेति) पटना में आयोजित भव्य किसान सम्मान समारोह सह किसान मेला के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सह वित्त, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तारकिशोर प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मान प्रदान किया.
पटना. प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार को कृषि और सहवर्ती क्षेत्र में नवाचार कर मिसाल पेश करने वाले विभिन्न जिलों के 61 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेति) पटना में आयोजित भव्य किसान सम्मान समारोह सह किसान मेला के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सह वित्त, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तारकिशोर प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मान प्रदान किया.
कोरोना काल में भी बिहार की विकास दर रही 2.52
किसानों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ‘ प्रभात खबर ‘ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भी बिहार की विकास दर 2.52 रही है. इसका श्रेय किसानों को जाता है. सारे उद्योग – व्यवसाय सभी ठप पड़ गये थे, ऐसे में कृषि क्षेत्र ने ही राज्य की आर्थिक स्थिति को संभाला था. किसानों को आश्वासन दिया कि बतौर वित्त तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री के रूप में हर संभव मदद देंगे. किसानों का सम्मान करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने प्रभात खबर की भूरि- भूरि प्रशंसा की.
सामाजिक सरोकार वाली पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी लकीर
उन्होंने कहा कि प्रभात खबर की इस पहल ने सामाजिक सरोकार वाली पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी लकीर खींचकर सभी के लिए मिशाल पेश की है. इससे पूर्व अतिथिगण और किसानों ने स्टॉल का दौरा कर सरकार, बैंक की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधा, तकनीक हस्तांतरण आदि की जानकारी ली. विशेषज्ञों ने किसानों की शंका-समस्याओं का समाधान किया.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर निदेशक भूमि संरक्षण वैंकटेश नारायण सिंह, निदेशक बामेति डॉ जितेंद्र प्रसाद, देहात संस्था के को-फाउंडर अमरेंद्र सिंह, एसबीआइ के महाप्रबंधक साउथ नेटवर्क, मनोज गुप्ता, प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, संपादक बिहार अजय कुमार आदि मौजूद रहे. स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. किसान सम्मान समारोह सह मेला में देहात, कोटिवा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बिहार स्टेट कोपरेटिव बैंक, एसबीआइ, रूबन चिंता हरण ट्रस्ट, माेबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विस, नंदिनी डेयरी एवं हार्वेस्ट प्लान के अधिकारी- प्रतिनिधि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.