Loading election data...

प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में

झारखंड में आपके प्रिय अखबार प्रभात खबर की बादशाहत आज भी बरकरार है. आपके स्नेह और भरोसे की बदौलत आपका अपना अखबार प्रभात खबर राज्य में सबसे ज्यादा बिकता है. आपका अपना अखबार प्रभात खबर बिहार में सबसे तेज गति से बढ़ता अखबार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 11:30 PM
an image

रांची: आप सुधी पाठकों के भरोसे की बदौलत आपका प्रिय अखबार प्रभात खबर नित नये कीर्तिमान गढ़ रहा है. आपके स्नेह की वजह से ही प्रभात खबर की बादशाहत अब भी बरकरार है. यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि प्रभात खबर सर्कुलेशन के मामले में झारखंड में नंबर वन अखबार है. सबसे ज्यादा इसकी कॉपियां बिकती हैं. प्रतिदिन प्रभात खबर की 2,72,426 कॉपियां बिकती हैं, वहीं हिंदुस्तान व दैनिक जागरण को मिलाकर प्रतिदिन 2,62,755 कॉपियां बिकती हैं. इधर, बिहार में भी आपका स्नेह प्रभात खबर को मिल रहा है. यही वजह है कि सबसे तेज गति से बढ़ता बिहार का अखबार बन गया है. यहां सर्कुलेशन में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है.

झारखंड में नंबर वन है आपका अपना अखबार प्रभात खबर

झारखंड में आपके प्रिय अखबार प्रभात खबर की बादशाहत आज भी बरकरार है. आपके स्नेह और भरोसे की बदौलत आपका अपना अखबार प्रभात खबर राज्य में सबसे ज्यादा बिकता है. जुलाई-दिसंबर 2022 के अनुसार प्रतिदिन प्रभात खबर की 2,72,426 कॉपियां बिकती हैं. इस मुकाबले हिन्दुस्तान व दैनिक जागरण दोनों को मिलाकर प्रतिदिन 2,62,755 कॉपियां बिकती हैं.

बिहार में सबसे तेज गति से बढ़ रहा अपना अखबार

आपका अपना अखबार प्रभात खबर बिहार में सबसे तेज गति से बढ़ता अखबार है. एबीसी (जनवरी-जून वर्सेज जुलाई-दिसंबर 2022) के अनुसार प्रभात खबर के सर्कुलेशन में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि दैनिक जागरण के सर्कुलेशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है. इधर, हिन्दुस्तान के सर्कुलेशन में 8 फीसदी की कमी आयी है.

प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में 2
Exit mobile version