Loading election data...

प्रभात खबर किसान सम्मान : एग्जीबिशन स्टॉल पर जानकारी लेते दिखे लोग, सम्मान पाकर खिल उठे 61 चेहरे

प्रभात खबर सम्मान समारोह के अवसर पर बामेति में एग्जीबिशन स्टॉल भी लगाये गये थे. इन पर हाइब्रीड बीज, वर्मी कंपोस्ट और कीटनाशक की जानकारी लेते किसान दिखे. कोरटेवा के काउंटर पर डेलीगेट कीटनाशक के बारे में कई लोग जानकारी लेते दिखे, जिसे बैगन और मिर्च के लिए विशेष उपयोगी बताया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 9:50 PM

पटना. प्रभात खबर सम्मान समारोह के अवसर पर बामेति में एग्जीबिशन स्टॉल भी लगाये गये थे. इन पर हाइब्रीड बीज, वर्मी कंपोस्ट और कीटनाशक की जानकारी लेते किसान दिखे. कोरटेवा के काउंटर पर डेलीगेट कीटनाशक के बारे में कई लोग जानकारी लेते दिखे, जिसे बैगन और मिर्च के लिए विशेष उपयोगी बताया जा रहा था. नंदिनी बॉयो फर्टिलाइजर के स्टॉल पर लोग वर्मी कंपोस्ट के पैकेट्स को देख रहे थे जो दो केजी से 10 केजी तक के बड़े बैग में उपलब्ध थे. वहां मौजूद कृषि विशेषज्ञ उन्हें बता रहे थे कि फसल में इसकी कितनी मात्रा प्रति कट्ठा डालनी चाहिए, सब्जी उगाने के लिए कितनी और गमला में फूल उगाने के लिए कितना डालना चाहिए.

ऋण सुविधाओं के बारे में दी जानकारी

मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेज के काउंटर पर उस संस्था के द्वारा एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस के संबंध में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में लोगों को बताया जा रहा था. कृष्णा ट्रैक्टर्स के स्टॉल पर लोगों को उसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी जा रही थी जबकि एसबीआइ के स्टॉल पर उसके द्वारा किसानों को दिये जाने वाले ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी.

सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे

प्रभात खबर के द्वारा सम्मान पाकर शुक्रवार को 61 किसानों के चेहरे खिल उठे. बामेती ऑडिटोरियम का माहौल उस समय बेहद खुशनुमा हो गया जब डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने राजकुमार देवी उर्फ किसान चााची को सम्मानित कर सम्मान समारोह की शुरूआत की. उसके बाद चयनित किसानों को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एसबीआइ के जीएम दक्षिण बिहार नेटवर्क मनोज कुमार गुप्ता की ओर से अंग वस्त्र और सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. 64 चयनित किसानों में 61 अपना सम्मान प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए बामेती पहुंचे थे.

सामाजिक दायित्व मान सम्मान कार्यक्रम करते आयोजित

कार्यक्रम की शुरूआत में प्रभात खबर समूह के वाइस चेयरमैन विजय बहादुर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आमतौर पर अखबार की भूमिका खबरों के प्रकाशन तक सीमित मानी जाती है. लेकिन प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ऐसे सम्मान कार्यक्रम आयोजित करता रहा है. बीते 15 वर्षों से छात्रों के सम्म्मन का कार्यक्रम चलाया जाता रहा है जिसमें बिहार झारखंड मिला कर 50 हजार छात्रों को सम्मानित किया जाता है. शिक्षक सम्मान, महिला सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाता है और इसी कड़ी में अन्नदाता किसानों का सम्मान कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. सम्मान के लिए किसानों का चयन करते समय प्रभात खबर समूह के द्वारा हर स्तर पर सावधानी बरती गयी है. इसके बावजूद यदि कोई योग्य किसान छूट गया हो तो उसे आगे शामिल किया जायेगा.

नयी तकनीक और अत्याधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल जरूरी

मौके पर मौजूद प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक केके दत्ता ने कहा कि भारत में गांवों की बहुलता है और किसान गांव की आत्मा हैं. वे हमें केवल खिलाते नहीं हैं बल्कि उनकी बदौलत हम अन्न का विदेशों को निर्यात भी करते हैं. विदेशों में कृषि संबंधी कई तरह की नयी तकनीक आ गयी है और अत्याधुनिक यंत्र, बीज, उर्वरक आदि का इस्तेमाल हो रहा है जबकि हम अभी भी परंपरागत पद्वति से ही खेती कर रहे हैं. भारत की तेजी से बढ़ती आबादी की जरुरतों को आने वाले दिनों में पूरा करने के लिए नयी तकनीक को अपनाना जरुरी है. यह कार्यक्रम इसलिए किया गया है कि किसानों के बेहतर कार्य को मान्यता मिले और वे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित हों.

किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा

एसबीआइ के जीएम दक्षिण बिहार नेटवर्क मनोज कुमार गुप्ता ने प्रभात खबर को बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए इस विचार से पूरी तरह सहमति जतायी कि यदि किसान खुशहाल रहेगा तो देश खुशहाल रहेगा. खासकर बिहार कृषि प्रधान राज्य है और कृषि का विकास ही यहां राज्य का विकास है. एसबीआइ किसानों का ऋण सुविधा देने में आगे है. वह प्रदेश में पांच लाख कृषकों को लोन दे चुका है. 1.33 लाख स्वयं साहायता समूहों को साहायता दिया है. उन्होंने किसानों को नियमित रुप से लेन देन कर अपने खाते को सक्रिए बनाए रखने का भी सुझाव दिया ताकि उसको एनपीए में तब्दील होने से रोका जा सके और उस खाते में ब्याज दर में तीन फीसदी की छूट आदि से मिलने वाली राशि जमा हो सके.

कृषि क्षेत्र में नये प्रयोगों को थोड़ा विस्तार देने की जरुरत

मौके पर प्रभात खबर के स्टेट एडीटर अजय कुमार भी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय ने उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रभात खबर आपको सम्म्मनित करते हुए खुद भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सम्मान के लिए नामों का चयन करने के दौरान हमलोगों ने देखा कि कृषि और उससे जुड़े पशुपालन, मछली पालन आदि में किस तरह के अभिनव प्रयोग हो रहे हैं. बस इनको थोड़ा विस्तार देने की जरुरत है. कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक के डीजीएम अजय बंसल को भी सम्मानित किया गया जबकि डीजीएम एसबीआइ, बिहार कॉपरेटिव बैंक, मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेज, नंदिनी बॉयो फर्टिलाइजर, हार्वेस्ट प्लस, किरण ऑटोमोबाइल, महेन्द्रा ट्रैक्टर और इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया .

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version