मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के तरफ से छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर लाया गया है. इसमें मेधावी छात्रों को सम्मान मिलेगा. प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान 2022 का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस वर्ष राजधानी के CBSE , ICSE और बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
2022 के लिए योग्यता
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. छात्रों के मार्क्स के आधार पर प्रतिभा सम्मान के लिए होनहारों को चुना जाएगा. सीबीएसइ में 90 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स ) के विद्यार्थी के लिए ये मार्क्स होनी चाहिए. आइसीएसइ बोर्ड में 85 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स )के विद्यार्थी के लिए ये अवसर होगा. वहीं, बिहार बोर्ड में 75 % व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स) के विद्यार्थियों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के हकदार होंगे.
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर कार्यालय, बंधन कॉस्मेटिक भवन, ओमेगा वाली गली, मिर्जापुर चौक से उत्तर में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराने लिए स्कूल के लेटर हेड में लिखवा कर लाए. विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.