पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी

प्रतिभा सम्मान में मुख्य अतिथि सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय झा होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर आइआइटी पटना के निदेशक डॉ. टीएन सिंह, पीयू के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, पीपीयू के कुलपति आरके सिंह और इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2022 8:28 AM

पटना: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान सोमवार को गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी. प्रतिभा सम्मान में मुख्य अतिथि सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय झा होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर आइआइटी पटना के निदेशक डॉ. टीएन सिंह, पीयू के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, पीपीयू के कुलपति आरके सिंह और इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक होंगे.

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी

आयोजन स्थल पर भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अंकप्रमाण पत्र की मूल प्रति व एक छाया प्रति लानी होगी. प्रतिभा सम्मान में प्रभात खबर की ओर से सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2022 के लिए योग्यता

  • CBSE : 90 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स ) के विद्यार्थी

  • ICSE : 85 % व उससे अधिक मार्क्स लाने वाले और 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स ) के विद्यार्थी

  • BSEB : 75 % व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के विद्यार्थी

Next Article

Exit mobile version