22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु गोबिंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब में तैयारियां तेज, 5 जनवरी से निकलेगी प्रभात फेरी

प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तख्त साहिब में विभाग के अधिकारियों और प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए और कहा कि संगत सुखद अनुभूति लेकर जाये, ऐसी व्यवस्था हो.

सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व पर 5 जनवरी से उनके जन्म स्थान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. दस दिनों तक चलने वाली प्रभातफेरी का समापन 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. जबकि 16 जनवरी को नगर कीर्तन गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकाला जायेगा. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 17 जनवरी को मनाया जायेगा, जबकि गुरुद्वारा बाललीला में 18 जनवरी को गुरु महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तख्त साहिब में विभाग के अधिकारियों और प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ बैठक की.

5 जनवरी से प्रभात फेरी

5 जनवरी पहले दिन तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभातफेरी श्री गुरु गोविंद सिंह पथ होते मंगल तालाब दीरा पर काली स्थान के रास्ते बाललीला गुरुद्वारा का दर्शन करते हुए हरिमंदिर गली के रास्ते वापस लौटेगी. प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर आने वाले संगत के ठहरने, ट्रांसपोर्टिंग व लंगर समेत अन्य तैयारी की जा रही है.

यहां होगी संगत के ठहरने की व्यवस्था

बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि संगत के ठहरने की व्यवस्था मालसलामी ओपी साह भवन, गुरु के बाग स्थित पटना साहिब भवन, कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन के साथ तख्त साहिब के रिहाइश में की जायेगी. आवासन स्थलों पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था होगी. साथ ही वहां दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

भीड़ को देख कर वाहनों को रोकने की व्यवस्था

अशोक राजपथ व गुरु गोविंद सिंह पथ पर होने वाली बैरिकेडिंग नहीं होगी, बल्कि ड्राप गेट और संगत की भीड़ को देख कर वाहनों को रोकने की व्यवस्था होगी. आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन की होगी.

इन जगहों पर मे आई हेल्प यू काउंटर

जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है. पटना जंक्शन, पटना साहिब व अन्य रेलवे स्टेशन पर मे आई हेल्प यू काउंटर रहेगा. बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि पटना जंक्शन व एयरपोर्ट के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी संगत की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा.

इन अस्पतालों में होगी व्यवस्था

सिविल सर्जन को पीएमसीएच, आइजीआइसी, एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, आइजीआइएमएस समेत अन्य विशेष तैयारी व आपात कक्ष की व्यवस्था करने को कहा गया. साथ दवाओं व उपकरणों के साथ कर्मियों व चिकित्सकों की तैनाती होगी.

गलियों को कराया जायेगा दुरुस्त, हटेगा अतिक्रमण

डीएम ने गलियों दुरुस्त कर खराब स्ट्रीट लाइट, हाइमास्ट लाइट व मुख्य मार्ग की लाइट को बदलने को कहा. साफ-सफाई एवं नियमित फॉगिंग के साथ वाटर टैंकर व वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी. आवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालयों का निर्माण होगा. तख्त साहिब गुरुद्वारा कंगन घाट और प्रमुख मार्ग पर हेल्प डेस्क कार्य करेगा. रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. पटना साहिब रेलवे स्टेशन, कंगन घाट जाने के मार्ग, गुरु के बाग, बाल लीला गुरुद्वारा से पटनदेवी जाने के मार्ग, सड़कों, गलियों से अतिक्रमण हटाने के लिए चार जनवरी से विशेष अभियान चलाने को कहा.

पटना से राजगीर के बीच चलेगी बस

संगतों की सुविधा के लिए पटना से राजगीर के बीच बसों का परिचालन होगा. इसके साथ ही रिंग बस की सुविधा उपलब्ध होगी. बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को बीएसआरटीसी से समन्वय स्थापित करने को कहा. निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाने, सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे. स्टीमर की सुविधा रहेगी.

Also Read: पटना साहिब गुरुद्वारा तक होगा मेट्रो का विस्तार, रविशंकर प्रसाद की मांग पर हरदीप सिंह पूरी ने दिया आश्वासन
Also Read: झारखंड: 20 व 21 जनवरी को रांची में मनेगा प्रकाश पर्व, सजेगा विशेष दीवान, 5 जनवरी से निकलेगी प्रभातफेरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें