सीएम नीतीश आज लखीसराय को देंगे लगभग 500 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Pragati Yatra: आज गुरुवार छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर लखीसराय आएंगे. इस दौरान लगभग 500 करोड़ से 183 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया करेंगे.
Pragati Yatra: आज गुरुवार छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर लखीसराय आएंगे. इस दौरान लगभग 500 करोड़ से 183 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बालगुदर स्थित मनकठ्ठा रोड खेल मैदान में उतरेगा, जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक धाम मोड़ स्थित संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे और बालगुदर पंचायत के समीप लगे विभिन्न विभागों के 12 स्टॉल का अवलोकन करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों से भी करेंगे बात
उसके बाद पंचायत भवन के सटे ही बास्केट बॉल, बैडमिंटन व वॉलीबॉल खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे. जबकि जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत बने डोभा (झील) का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जीविका से भी बात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक धाम मंदिर के पास बने शिव गंगा का जायजा लेंगे. वहीं शिवगंगा से मुख्यमंत्री बाइपास पुल होते पचना रोड होकर शहीद द्वार के समीप रेलवे के नीचे पहुंचेंगे जहां बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये पैगोडा में बैठ सकते हैं.
Also Read: पप्पू यादव से मिलते ही फफक कर रोने लगे शकील अहमद खान, बेटे की मौत पर सांसद भी हुए भावुक
किऊल नदी के ऊपर बनने वाले पुल का भी करेंगे शिलान्यास
उसके बाद वहां से किऊल नदी किनारे आकर किऊल नदी के ऊपर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि इस पुल की लंबाई 390 और चौड़ाई 12 मीटर होगी. जिसके बन जाने से किऊल जाने-आने में लोगों को काफी साहुलियत मिलेगी तथा विद्यापीठ एनएच 80 पुल पर का दवाब भी कम होगा. वहीं पुल शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नया बाजार दालपट्टी होते अतिथिशाला गृह पहुंचेंगे. जहां कुछ देर विश्राम व चाय-पान के बाद समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के लिए रवाना होंगे. जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के बाद मंत्रणा कक्ष गांधी मैदान से हेलिकॉप्टर से सीधे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.