Prakash Parv 2021: तख्त साहिब में सजा कीर्तन दरबार, जन्मोत्सव पर आज को होगा यह मुख्य आकर्षण
बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया.
पटना सिटी. प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर नगर कीर्तन के तख्त साहिब पहुंचने के उपरांत कीर्तन दरबार बनाये गये सालस राय जाैहरी दीवान हाल में सजा. कीर्तन दरबार से पहले पंडाल में सोदर चौकी कीर्तन भाई बीर सिंह ने की.
तब रहिरास साहिब का पाठ आरती के उपरांत गुरशबद विचार ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा दमदमी टकशाल, अनहद वाणी रागी जत्था भाई इकबाल सिंह बडू साहिब वाले, कवि श्री जत्था जसवीर सिंह मत्तेवाले ने की. इसके बाद कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया.
कीर्तन दरबार में आरंभता गुरमत विचार भाई साहिब ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी शिरोमणि कथावाचक ने की.
कार्यक्रम का संचालन जत्थेदार ने किया. कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ सिख संगत भी शामिल हुए.
Also Read: Prakash Parv 2021: तुम हो सब राजन के राजा से संगत निहाल…, पुष्प पंखुड़ियों से सजे रथ पर निकला नगर कीर्तन, मुख्य समारोह आज
जन्मोत्सव को ले बाल लीला में अखंड पाठ
बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया.
इसका समापन मुख्य समारोह के गुरुवार को होगा, उसी दिन जन्मोत्सव जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले के देखरेख में मनाया जायेगा.
इसकी जानकारी देते हुए बाबा सुखविंदर सिंह सुखा व गुरविंदर सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव समारोह में विशेष दीवान सजेगा, जिसमें संत महापुरूष भाग लेगे. इसके अलावा शबद कीर्तन व धार्मिक आयोजन होगा.
बुधवार का आकर्षण
-
अमृत वेला में आशा दीवार
-
विशेष दीवान सजेगा
-
अमृत बांटा में अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा
-
शाम को भी विशेष दीवान
-
मध्य रात को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह
-
बाल लीला में अखंड पाठ जारी.
-
गुरुवाणी कीर्तन मुकाबले के बच्चों को किया जायेगा पुरस्कृत
दूरदर्शन से होगा प्रसारण
आल इंडिया रेडियो व दूरदर्शन द्वारा प्रकाशोत्सव समारोह के विशेष दीवान का सीधा प्रसारण 20 जनवरी बुधवार की सुबह 9.20 से दोपहर 12.20 तक होगा.
जिसे 32 देशों के अलावा डीडी नेशनल, डीडी पंजाब, डीडी बिहार के साथ रांची, लखनऊ, दिल्ली, जांलाधर, कोलकाता व भोपाल समेत अन्य स्टेशन प्रसारित करेंगे.
इधर सिख चैनल व चढ़ दी कला की ओर से भी प्रकाशोत्सव के विशेष का प्रसारण किया जा रहा है. महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि नेट व मोबाइल पर भी यह सुविधा मिल रही है.
Posted by Ashish Jha