पटना सिटी. गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 354 वें प्रकाश उत्सव पर तख्त साहिब से प्रभातफेरी निकाली गयी.
प्रभातफेरी शुरू होने से पहले जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने अरदास किया. प्रभात फेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा आदि थे.
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित की अध्यक्षता व महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन के संचालन में पदधारकों पर उपस्थित सदस्यों की बैठक हुई.
संगत के ठहराने के लिए विद्यालय, आवासीय स्थल व गेस्ट हाउस में हुई तैयारी पर चर्चा की गयी.
वहीं 18 जनवरी से तख्त साहिब में सजने वाले विशेष दीवान में होने वाले आयोजन को लेकर चर्चा की गयी.
संतों के सहयोग से आयोजित हो रहे लंगर में बाललीला गुरुद्वारे में बनाये गये लंगर हाल में एक साथ दो हजार से अधिक लोग लंगर छक सकते हैं, कंगन घाट पर बने लंगर हॉल में एक हजार व्यक्ति एक साथ लंगर छकेंगे.
बाललीला गुरुद्वारा के बाबा सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खा बाबा व बाबा गुरबिंदर सिंह ने बताया कि एक साथ 2100 संगत लंगर छक सकते हैं. राजगीर गुरुद्वारे में 17 से लेकर 21 जनवरी तक लंगर की सेवा उपलब्ध होगी.
बाललीला गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले के आने के बाद दोनों जगह लंगर शुरू हो जायेगी.
प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि कंगन घाट पर 10 हजार वर्ग फुट में हंगर टेंट पंडाल बन रहा है.
Posted by Ashish Jha