बिहार: प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में उत्साह, विदेशों से पहुंचेंगे श्रद्धालु, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Prakash Parv 2024: प्रकाश पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित है. खासकर सिख समुदाय के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व की तैयारी भी जोड़ों से चल रही है. पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान पटना सिटी को लाइट से जगमग किया जाएगा.

By Sakshi Shiva | January 11, 2024 3:14 PM
an image

Prakash Parv 2024: प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व की तैयारी भी जारी है. पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान पटना सिटी को लाइट से जगमग किया जाएगा. 15 से 17 जनवरी के बीच यहां प्रकाश पर्व का आयोजन होगा. गुरु गोविंद सिंह महाराज के 357वें प्रकाश पर्व को मनाया. पर्व में विदेशों से भी श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. कमरों के बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर को भी जारी किया गया है. इसके अलावा लोगों के लिए सभी जगहों पर लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी. लोगों की सुविधाओं का यहां खास ख्याल रखा जाएगा. साथ ही लोगों की आसानी को देखते हुए कई तरह के फैसले भी लिए गए है.

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. चिकित्सा व्यवस्था भी तगड़ी होगी. साथ ही पेयजल से लेकर, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन आदि की भी व्यवस्था की जाएगी. रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, रेलवे की ओर से ऐलान किया गया है कि प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा. नौ जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक यहां ट्रेनों को ठहराव मिलेगा. दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, केरल, लुधियाना सिक्किम आदि स्थानों से यहां आने वाले यात्रियों को इससे काफी लाभ मिलेगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से ट्रेनों की लिस्ट को भी सार्वजनिक किया गय है. वहीं, जानकारी के अनुसार इसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह से आग्रह किया गया था. इसके बाद ही रेलवे ने 40 ट्रेनों को पटना साहिब के स्टेशन पर ठहराव दिया है. कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी पटना पहुंचे थे. इनकी ओर से भी यहां ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया गया था. इन स्थानों पर अस्थायी शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा. पटना से राजगीर के लिए बस की व्यवस्था भी की जाएगी.

Also Read: बिहार: कैमूर में सालों पुराना राम जानकी मंदिर, आर्थिक जुर्माना की राशि से हुआ था निर्माण कार्य, जानिए खासियत
भारी संख्या में विदेश से आएंगे श्रद्धालु

विदेशों से भी भारी संख्या में लोग आएंगे. इस कारण श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. आसपास के सड़क का भी मरममत किया जा रहा है. अतक्रिमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. यातायात की सुविधा पर भी ध्यान दिया जाएगा. योजना के अनुसार ही यातायात का प्रबंधन किया जाएगा. ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था से लेकर इंतजाम की जाएगी. वहीं,पार्किंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा. आपात की स्थिति से निपटने के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे. कैंप अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. इस कारण नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस दौरान लोगों की भीड़ काफी अधिक होती है. दूसरी ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी व्यवस्था होगी.

Also Read: बिहार: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में परेड की रिहर्सल शुरू, घने कोहरे के बीच देखिए जवानों का जोश

Exit mobile version