23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज, रंग बिरंगी लाइटों से गुरुद्वारे की सजावट, भक्तों की उमड़ी भीड़

Prakash Parv 2024: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज है. इसको लेकर रंग बिरंगी लाइटों से गुरुद्वारे की सजावट हुई है. दूसरी ओर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भारी संख्या में लोग गुरुद्वारे पहुंचे है.

अमिताभ श्रीवास्तव, पटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह महाराज की 357 वें प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह बुधवार को मनाया जाएगा. वहीं, मंगलवार को पटना के गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से पंज प्यारे की अगुआयी में नगर कीर्तन निकाला गया. आकर्षक बैंड बाजों से सजे नगर कीर्तन में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की टोली शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. इसमें गताका दलों का जौहर लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं तख्त साहिब में सजे दरबार में गुरुमत समागम व कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ. जबकि बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले की देखरेख में रखी गयी, जिसका समापन 18 जनवरी को जन्मोत्सव के दिन होगा.

नगर कीर्तन में गतका दल का जौहर, बच्चों का मार्च पास्ट

गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से पंज प्यारे की अगुआयी में निकली नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट और पंजाब व दूसरे प्रांतों से आये गताका दलों की जौहर आकर्षण का केंद्र था. पुष्प पंखुड़ियों से सजे रथ पर नगर कीर्तन के बीच में गुरुग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी. इसकी सेवा तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह कर रहे थे. गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे श्रद्धालु सड़कों पर झाड़ू लगाते, पानी छिड़क उसकी सफाई करते और पुष्प बरसा करते हुए चल रहे थे. नगर कीर्तन में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखबिंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह,कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह,सदस्य महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, हरपाल सिंह, प्रवक्ता सुदीप सिंह आदि थे. जुलूस गायघाट से आरंभ होकर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग, सिटी कोर्ट, पश्चिम दरवाजा, खाजेकलां, मच्छरहट्टा, चौक होते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा.

Also Read: Bihar weather: बिहार में ठंड- ठिठुरन और शीतलहर, शहर में कोहरे का कहर, देखिए वीडियो में बिहार के मौसम का हाल
अरदास के साथ अखंड पाठ की समाप्ति व सजा विशेष दीवान

नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में बीते दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति ग्रंथी की देखरेख में अरदास के साथ हुई. इसके बाद विशेष दीवान सजा, जिसकी शुरुआत जगाधारी वाले रागी जत्था महागुरजोत सिंह ने शबद कीर्तन से की. इसके बाद ज्ञानी दलजीत सिंह ने कथा की. वहीं जसबीर सिंह कविश्री जत्था टाटा नगर, भाई बलविंदर सिंह रंगीला, भाई गुरमीत सिंह शांत ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. शबद कीर्तन के बाद तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने अरदास हुकूमनामा किया. नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले कार्यकारी जत्थेदार ने विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया. इसके बाद नगर कीर्तन आरंभ हुआ.

तख्त साहिब में सजा दीवान, गुरुमत समागम

प्रकाश पर्व को लेकर तख्त साहिब में मर्यादा के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान के बाद आशा दी बार भाई बिक्रम सिंह, शबद कीर्तन बलविंदर सिंह रंगीला और गुरु शबद विचार ज्ञानी गगनदीप सिंह ने की. अरदास व शस्त्र दर्शन जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने की. इसके बाद सालस राय जौहर दीवान हॉल में सजे विशेष दीवान में भाई कविंदर सिंह, भाई ज्ञान सिंह, भाई जोगिंदर सिंह, भाई नविंदर सिंह ने शबद कीर्तन किया. इसके बाद आयोजित गुरुमत समागम में सोदर चौकी भाई जोधवीर सिंह ने की. इसके बाद रहिरास साहिब का पाठ,अरदास, हुकूमनामा, आरती के बाद कथा संत बाबा हरनाम सिंह जी खालसा मुखी दमदमी टकसाल प्रधान संत समाज ने की.

Also Read: Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव में दवा सभी दलों का, किसी के पास नहीं हैं 77 हजार बूथों पर एजेंट
प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह आज

प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह तख्त साहिब में बुधवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर तख्त साहिब में चल रहे अखंड पाठ का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी कायम रहा. प्रकाश उत्सव के मौके पर विशेष दीवान सजेगा. इसमें शबद कीर्तन और कथा प्रवचन होगा. गुरु महाराज के प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से संगत पहुंच रही है. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री व विधायक समेत अन्य के आने की संभावना है.

जन्मोत्सव को ले बाल लीला में अखंड पाठ

बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. इसका समापन मुख्य समारोह के गुरुवार को होगा, उसी दिन जन्मोत्सव जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले के देखरेख में मनाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व गुरविंदर सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव समारोह में विशेष दीवान सजेगा, जिसमें संत महापुरूष भाग लेगे. इसके अलावा शबद कीर्तन व धार्मिक आयोजन होगा.

परम पुरख के दासा का विमोचन

प्रकाशोत्सव समारोह को ले गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र की ओर से प्रकाशित प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक ‘मैं हुं परम पुरख के दासा’ का विमोचन प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटू तिवारी व संचालन बेबी कुमारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें