21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, भक्तों के लिए कई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल

Prakash Parv 2024: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर इंतजाम किए गए है. यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित है. विशेष व्यवस्था की गई है.

Prakash Parv 2024: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज है. बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर खास इंतजाम है. यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. विदेशों से भी लोग पहुंचे हैं. विशेष व्यवस्था हुई है. पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों को ठहराव दिया गया है. ऐसा दूर से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखकर किया गया है. भारी संख्या में लोग आज जश्न में शामिल होंगे. यहां आने वाले लोगों के लिए आज लंगर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से हेल्प डेस्क भी लगाया गया है. यहां लोगों की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. राज्य के बाहर से लोग पहुंचे है. मुंबई से लेकर लुधियाना से यहां भक्त पहुंचे है.

कई गणमान्य लोग प्रकाश पर्व में होंगे शामिल

लोगों की सुविधा के लिए यहां मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बाहर से आए लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट है. यातायात व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यहां पहुंच सकते है और गुरु गोविंद सिंह के 37वें प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. दूर से आए लोगों के लिए रहने और खाने का खास इंतजाम किया गया है. प्रबंधन कमेटी की ओर से यह इंतजाम हुआ है. मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोग इसमें शामिल होंगे.

Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज, रंग बिरंगी लाइटों से गुरुद्वारे की सजावट, भक्तों की उमड़ी भीड़
हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही जयंती

फिलहाल, हर्षोल्लास के साथ गुरु गोविंद सिंह की जयंती का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. यहां विशेष दिवान की स्थापना की गई है. कीर्तन का आयोजन हुआ है. आज के कार्यक्रम की बात करें तो अमृत वेला में आशा दीवार, विशेष दीवान सजेगा, अमृत बांटा में अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा, शाम को भी विशेष दीवान, मध्य रात को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह, बाल लीला में अखंड पाठ जारी, गुरुवाणी कीर्तन मुकाबले के बच्चों को किया जायेगा पुरस्कृत, नगर कीर्तन का आकर्षण, गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे पंज प्यारे, मुंबई, झारखंड व पटना की एक दर्जन से अधिक भजन कीर्तन मंडली, बाहर के बैंड,मिलिट्री बैंड, पंजाब व प्रदेश के मार्शल आर्ट, गतका व गिद्धा दल का करतब, गुरु महाराज के जीवन दर्शन का संदेश देते दल, स्कूली बच्चों का मार्च पास्ट, गुरुवाणी की धुन का कार्यक्रम निर्धारित है.

Also Read: पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक में बदलाव, जानिए पर्यटन विभाग की तैयारी
भक्तों के लिए हुई कई तरह की व्यवस्था

समारोह की खास तैयारी की गई है. भक्त यहां अर्घ्य भी दे रहे हैं. तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के साथ ही आसपास के इलाके को भी लाइटों से सजाया गया है. इस पवित्र गुरुद्वारे में खालसा पंथ के संस्थापक को श्रधांजली देने के लिए देश के साथ ही विदेश के हिस्सों से भी लोग पहुंचे है. 17 जनवरी को इस समारोह का समापन भी होगा और अखंड पाठ की समाप्ति के साथ ही प्रकाश उत्सव का मुख्य उत्सव मनाया जाएगा. गंगा तट से लेकर कंगन घाट तक प्रकाश पर्व में आने वाले भक्तों के लिए सिटी टेंट लगाया गया है. राज्य सरकार की ओर से ही भक्तों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है.

Also Read: बिहार: पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी COM सुनील कुमार गांधी गिरफ्तार, हाजीपुर-पटना-मुजफ्फरपुर में CBI की दबिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें