Loading election data...

प्रकाश पर्व कीर्तन जुलूस में शामिल नहीं होंगे बच्‍चे, गुरुद्वारा में इंट्री के लिए चाहिए RT-PCR रिपोर्ट

पटना के जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा समिति से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रकाश पर्व का आयोजन छोटे स्तर पर किया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 2:36 PM

पटना: सिखों के 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके मनाये जा रहे प्रकाश पर्व के दौरान कीर्तन जुलूस में बच्‍चे शामिल नहीं होंगे. गुरुद्वारा में इंट्री के लिए भी अब श्रद्धालुओं को RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. पटना के जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा समिति से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रकाश पर्व का आयोजन छोटे स्तर पर किया जाये.

इसी के मद्देनजर पटना प्रशासन ने उत्‍सव को लेकर कुछ कठोर फैसले लिए हैं. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए बड़ी संख्‍या में सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचते हैं. अब ऐसे श्रद्धालुओं के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. जो श्रद्धालु RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं लाएंगे, उनका रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किया जएगा. दरअसल तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारे में सेवादार और सुरक्षा कर्मचारी समेत 10 लोग सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन गंभीर हुआ है.

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और नवनियुक्त एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रकाश पर्व को छोटे पैमाने पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने लंगर भी छोटे स्तर पर चलाने की बात दोहराई है. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा प्रकाश पर्व के लिए तैयारियां पूरी करने का भी भरोसा दिलाया. मौके पर मौजूद पटना के नवनियुक्त एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है. एसएसपी का कहना था कि तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब और आसपास के इलाकों में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. अस्थाई थानों में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version