17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress Election: खड़गे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पटना आएंगे प्रमोद तिवारी, 17 अक्टूबर को होगा मतदान

Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. पार्टी के दो बड़े नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार अभियान शुरु कर दिया है.

Bihar: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. पार्टी के दो बड़े नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार अभियान शुरु कर दिया है. इसी को लेकर 9 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रभारी राज्यसभा के सांसद प्रमोद तिवारी कल पटना आएंगे. पटना पहुंचने के बाद वे मतदाताओं से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में जनसंपर्क करेंगे.

सदाकत आश्रम में मतदाताओं से करेंगे संपर्क

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद हेतु लिए चुनाव में खड़े हैं और वे भी 11 अक्टूबर को पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 11 बजे प्रदेश प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे. बता दें कि प्रमोद तिवारी मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रभारी हैं.

पार्टी के वरीय नेता है प्रमोद तिवारी

बता दें कि प्रमोद तिवारी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. उनके नाम एक ही विधानसभा क्षेत्र से, एक ही सिंबल पर लगातार सर्वाधिक समय तक विधायक रहने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं ने बताया कि आम चुनाव ने यह साबित कर दिया कि पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र अन्य दलों के मुकाबले श्रेष्ठ स्थिति में है.

‘अंतिम परिणाम तक चलेगी लड़ाई’

गौरतलब है कि बीते दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से शशि थरूर के पीछे हटने की अटकलें चल रही थीं. हालांकि शशि थरूर ने खुद के चुनाव मैदान से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते और ‘यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी’

19 को पता चलेगा अगले कांग्रेस अध्यक्ष का नाम

कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर को थी और मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. बता दें कि चुनाव में 9000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें