Loading election data...

बिहार में शिलापट्ट से गायब हो गया महिला प्रमुख का नाम, पति खुद बन गये मुख्य अतिथि, जानिये पूरा मामला..

बिहार के अररिया में जहां एक सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में महिला प्रमुख का नाम शिलापट्ट पर होना चाहिए था, वहां उनके पति का नाम देखने को मिला. पति ही मुख्य अतिथि बन गये. एबीएम सिकटी पथ पर पीसीसी सड़क ढलाई के शिलान्यास का मौका था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 1:19 PM

Bihar News: अररिया में एक हैरान करने वाला सच सामने आया है जहां सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख के बदले उनके पति मुख्य अतिथि बन गये और शिलापट्ट पर प्रमुख का नाम नहीं बल्कि उनके पति का नाम लिखा मिला. महिला प्रमुख को फिर एकबार कम आंकने और उनकी जगह पति की चलती होने की बात सामने आई है.

गांधी चौक बरदाहा से बरदाहा हाट जाने वाली पीसीसी ढलाई सड़क का शिलान्यास

छठे राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत एबीएम सिकटी पथ पर गांधी चौक बरदाहा से बरदाहा हाट जाने वाली पीसीसी ढलाई सड़क का शिलान्यास जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने किया. यह सड़क शकील के दवा दुकान से मोती लाल साह के घर की ओर हाट को जाती है, सड़क का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा. इस कार्य की लागत सात लाख 37 हजार 900 रुपये बतायी गयी है. लेकिन सड़क के शिलान्यास में लगे शिलापट्ट को देख कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है.

बीवी नरगिस बेगम की जगह शिलापट्ट में पति बन गये मुख्य अतिथि

वर्तमान में बीवी नरगिस बेगम प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर आसीन है. उनके पति मो कामरुज्जमा पूर्व प्रमुख हैं. जबकि शिलापट्ट में मुख्य अतिथि के रूप में उनकी पत्नी के स्थान पर कामरुज्जमा प्रखंड प्रमुख का नाम लिखा गया है. ऐसे में इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा रहा है. साथ ही इसे साफ संदेश के रूप में माना जा रहा है कि पत्नी के पद पर पति की सियासत चल रही है. वहीं महिला को कम आंकने की राजनीति बताकर लोग इसकी आलोचना भी कर रहे.

Also Read: Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से फिर कांपेगा बिहार, अगले दो दिनों तक ठंड का रहेगा कहर, जानिये मौसम रिपोर्ट

हर बार हो रही है सड़क का जीर्णोद्धार

जिला परिषद की ओर से ही इस सड़क का निर्माण किया गया था. हालांकि दूसरी बार शिलान्यास से पूर्व कुछ लोगों ने पहले लगाये गये शिलापट्ट को उस जगह से हटा दिया है, ताकि इस घालमेल पर किसी की नजर नहीं पड़े.मौके पर पूर्व मुखिया पवनलाल मंडल , सरपंच सुरेंद्र पंजीयार, मुखिया बरदाहा प्रवेज आलम आदि मौजूद रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version