जदयू का विलय कांग्रेस में कराना चाहते थे प्रशांत किशोर, सीएम नीतीश कुमार ने PK को लेकर किये बड़े खुलासे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के ऊपर हमला बोला है. सीएम ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पीके ने उन्हें ये तक सलाह दे दी थी कि जदयू का विलय वो कांग्रेस में करा दें.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बयानों को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़ा खुलासा किया और कहा कि कुछ साल पहले प्रशांत किशोर ने उन्हें सलाह दी थी कि वो जदयू का विलय कांग्रेस में करा दें. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि ये भाजपा के इशारे पर सभी को निशाना बना रहे हैं और बयानबाजी कर रहे हैं.
(खबर अपडेट की जा रही है…)
#WATCH | When asked about Prashant Kishor's claim that Nitish Kumar offered him a post recently, Bihar CM says, "It's false. Let him speak whatever he wants,we've nothing to do with it.4-5 yrs back he had told me to merge with Congress.He has gone to BJP & is acting as per it…" pic.twitter.com/5YUzAT6kv8
— ANI (@ANI) October 8, 2022
सिताब दियारा गये सीएम से मीडिया का सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर छपरा स्थित उनके गांव सिताब दियारा गये थे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. मीडिया से मुखातिब होने के दौरान नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर लगातार बयानबाजी कर उन्हें निशाना बना रहे हैं तो मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी.
जदयू का कांग्रेस में विलय कराने की दी सलाह
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनको जो मन होता है वो बोलते हैं. इसपर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को मैनें सम्मान दिया.अपने घर में जगह दी. लेकिन वो क्या बोल रहे हैं. सीएम ने कहा कि चार-पांच साल पहले मुझे सलाह दे रहे थे कि जदयू का कांग्रेस में विलय करा दीजिए. बताइये भला क्या हम विलय करा दें. कुछ भी कहते हैं.
Also Read: नीतीश कुमार ने नौकरी घोटाले के आरोप में उलझे लालू यादव का किया बचाव, परिवार पर कार्रवाई की बताई ये वजह…
भाजपा से मिलीभगत का आरोप
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर भाजपा के ही साथ मिले हुए हैं और बीजेपी के इशारे पर ही बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी बोलते हैं. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके लिए भी कहते हैं. आखिर हम लोगों के लिए ही क्यों कहते हैं. दरअसल ये भाजपा से मिले हुए हैं.
सीएम ने इन सवालों का भी दिया जवाब
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार शनिवार को सारण जिले में थे. मीडिया ने उनसे लालू यादव के उपर सीबीआई के द्वारा किये गये चार्जशीट को लेकर भी सवाल किये और नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक और अतिपिछड़ों के आरक्षण पर भी उनकी प्रतिक्रिया ली.
Published By: Thakur Shaktilochan