प्रशांत किशोर कर रहे BJP के पूर्व सांसद की 5 स्टार वैनिटी का इस्तेमाल, जानिए वैन की खासियत

Prashant Kishore: बीपीएससी परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर वैनिटी वैन के इस्तेमाल को लेकर विवादों में घिर गए हैं

By Prashant Tiwari | January 7, 2025 2:51 PM
an image

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर पर धरना प्रदर्शन करने के दौरान लग्जरी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. हालांकि प्रशांत ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार कर दिया. लेकिन अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वैनिटी वैन पूर्णिया से दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद रहे उदय सिंह की हैं.

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह

उदय सिंह ने घर भी किया है गिफ्ट 

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत किशोर जिस वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह हैं. उनकी कंपनी सनस्टार सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर ये वैन खरीदी गई थी. उदय सिंह ने 2017 में आयशर कंपनी की चेसिस पर ये वैन बनवाई और 2019 के चुनाव में भरपूर इस्तेमाल की. हालांकि उदय सिंह का दावा है कि अब इस वैनिटी वैन की बुक वैल्यू 4 करोड़ नहीं बल्कि 8.5 लाख रुपये बची है. वही प्रशांत किशोर पिछले ढाई साल से पटना के जिस आलीशान बंगले ‘शेखपुरा हाउस’ में रह रहे हैं, वो भी उदय सिंह का ही है.  

उदय सिंह 

बीजेपी से सांसद रहे हैं उदय सिंह 

उदय सिंह 2004 और 2009 में बीजेपी से सांसद रह चुके हैं. हालांकि 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव हार गए. 2019 चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए और महागठबंधन से चुनाव लड़े, लेकिन वो फिर चुनाव हार गए. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जब पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हुए तो उदय सिंह ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. उदय सिंह दावा करते हैं कि उन्होंने उसी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जिस दिन कांग्रेस ने पप्पू यादव के साथ समझौता किया था. 

जनसुराज के साथ हैं उदय सिंह

उदय सिंह अब जनसुराज के साथ हैं. दिलचस्प बात ये है कि वे प्रशांत किशोर और जनसुराज के साथ भी हैं और अभी तक पार्टी की सदस्यता भी नहीं ली है. उदय सिंह 2021-22 में प्रशांत किशोर से जुड़े थे. वे जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के डायरेक्टर भी हैं. उदय सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर जो भी नॉन पॉलिटिकल काम जैसे स्कूलों को डोनेशन, स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप और जागरूकता अभियान जैसे काम करते हैं. उसके लिए इसी कंपनी के प्लेटफार्म पर लोग डोनेट करते हैं और वो पैसा वहां खर्च किया जाता है. 

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-2.16.53-PM.mp4

क्या है इस 5- स्टार वैनिटी वैन के अंदर?

इस वैनिटी वैन को जब पटना प्रशासन ने जब्त कर दिया तो उसके बाद इसके ड्राइवर ने मीडिया को बताया, इस वैनिटी वैन के अंदर एक बेडरूम, एक वॉशरूम और दो गद्देदार कुर्सी लगी हुई हैं. इस वैनिटी वैन के अंदर केवल दो या तीन लोग ही एक साथ अंदर बैठ सकते हैं और इससे ज्यादा लोगों के इस वैन में बैठने की गुंजाइश नहीं है.

वैनिटी वैन में है वॉकी टॉकी की सुविधा

ड्राइवर के मुताबिक, इस वैनिटी वैन में वॉकी टॉकी की भी सुविधा है जिससे गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर से संपर्क कर सकता है. ड्राइवर ने बताया कि इस वैनिटी वैन के अंदर एक फ्रिज भी है और यह पूरा वाहन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर से लैस है. प्रशांत किशोर जब पदयात्रा कर रहे थे तो इसी वैनिटी वैन में आराम फरमाते थे. जब गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे तो उन्होंने इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल केवल वॉशरूम के लिए किया है.

इसे भी पढ़ें: Explainer: बिहार में छात्र आंदोलनों से कब-कब डोला सियासी सिंहासन? BPSC आंदोलन ने दिल्ली तक का चढ़ाया पारा

Exit mobile version