चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन जन सुराज औपचारिक रूप से राजनीतिक पार्टी का रूप ले लेगी. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि जन सुराज के पार्टी बनने के बाद प्रशांत किशोर क्या करेंगे? इस साल का जवाब अब खुद उन्होंने ही दिया हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि आगामी 6 महीने के दौरान पूरे राज्य में जन सुराज के कार्यकर्ता ही दिखेंगे.
अभी तक तो हम चल रहे थे… प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने एक सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर के बाद हम प्रचार में लगेंगे. ‘अभी तक तो हम चल रहे थे, हमने अपनी पार्टी का प्रचार कहां किया है?’ उन्होंने अपने समर्थकों को इस बात का भरोसा दिलाया कि 6 महीने के भीतर उनकी पार्टी हर जगह नजर आएगी और 15 महीने बाद बिहार में हमारी सरकार होगी.
पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे प्रशांत
अब तक देश के बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने के साथ ही जीताने वाले किशोर अब खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि जन सुराज यात्रा के दौरान पूरे सूबे से समर्थन मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित पीके 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.