रमजान में घर पर कर रहे इबादत, कोरोना से छुटकारा दिलाने की मांग रहे दुआ
सुलतानगंज : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए माह-ए-रमजान में इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों पर ही अल्लाह ताला की इबादत कर रहे हैं और देश-दुनिया को इस महामारी से छुटकारा दिलाने की दुआ मांग रहे हैं. कई मुस्लिम भाइयों ने बताया कि रमजान में रोजा रखने […]
सुलतानगंज : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए माह-ए-रमजान में इस बार मुस्लिम समुदाय के लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों पर ही अल्लाह ताला की इबादत कर रहे हैं और देश-दुनिया को इस महामारी से छुटकारा दिलाने की दुआ मांग रहे हैं. कई मुस्लिम भाइयों ने बताया कि रमजान में रोजा रखने वालों की अल्लाह जल्द सुनते हैं.
थाना रोड सब्जी मार्केंट के मो अफरोज आलम ने कहा प्रधानमंत्री की अपील पर हम लोग घर पर ही इबादत कर रहे हैं और दो गज की दूरी का भी पालन कर रहे हैं. मो नौशाद व मो अरफान ने कहा महामारी से बचाव को लेकर सभी सजग हैं.
घर पर ही नमाज पढ़ रहे हैं. मो कल्लू व रेहान ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही इबादत करने का निर्णय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया है. तराबीह की नमाज व पांच वक्त की नमाज अदा कर कोरोना से बचाव के लिए दुआ कर रहे हैं. मो मंजूर आलम ने कहा हम अल्लाह ताला से ईद से पहले कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की दुआ कर रहे हैं.