Loading election data...

बिहार: सहरसा में टैंकर से कुचलकर गर्भवती की मौत, हादसे के दौरान पेट से बाहर आया बच्चा, हालत नाजुक

Bihar: सहरसा में एक टैंकर से कुचलकर बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत हो गयी. महिला डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गयी थी. वहीं इस हादसे में उसका बच्चा गर्भ से बाहर आ गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 9:25 AM

सहरसा में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसका नवजात शिशु बुरी तरह जख्मी है. गर्भवती महिला डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रही थी इसी दौरान टैंकर की चपेट में आ गयी और टैंकर से रौंदे जाने पर उसकी मौत हो गयी. इस हादसे के दौरान ही बच्चा महिला के पेट से बाहर आ गया. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बाइक सवार महिला की मौत

बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग पर रहुआ चौक के समीप तेल लदे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं युवक व नवजात बच्चा घायल हो गया है. उन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सहरसा सदर अस्पताल भेजा.

तेल लदे टैंकर ने रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, नवहट्टा थाना क्षेत्र के केदली गांव निवासी विजय कुमार गर्भवती महिला को डॉक्टर से दिखाकर वापस घर जा रहा था. बाइक से वह जैसे ही रहुआ चौक पर पहुंचा कि सहरसा से एक तेल लदे टैंकर ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी. बाइक पर बैठा युवक व महिला दोनों इसकी चपेट में आ गये.

Also Read: बिहार में एक और पुल बनाने में दिखी लापरवाही, किशनगंज में मेची नदी पर बने निर्माणाधीन पुल का पाया धंसा
महिला के पेट से बच्चा बाहर आ गया

इस घटना में महिला लवली कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना होते ही महिला के पेट से बच्चा बाहर आ गया, जो जीवित है. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सभी ने टैंकर को घेर लिया. फौरन पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया गया.

घायल युवक व बच्चे को अस्पताल भेजा गया

घायल युवक व बच्चे को एंबुलेंस से सहरसा भेज दिया गया है. वहीं महिला का शव जब्त किया गया. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने के प्रयास में पुलिस जुटी. टैंकर को पुलिस कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version