पुस्तक मेले में युवाओं को खूब भा रहे प्रेमचंद से लेकर शरतचंद जैसे लेखक, चर्चा में रही लवर्स रिटर्न
Patna book fair स्टॉलों पर प्रेमचदं से लेकर शरतचंद और निराला जैसे लेखक इस बार भी खूब पसंद किये जा रहे हैं. इसके साथ ही पुस्तक मेले में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी खूब खरीदी जा रही है.
पटना पुस्तक मेले ( Patna book fair) के दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ मेले में पहुंची. करीब तीन वर्ष बाद पटना पुस्तक मेले को शहर में फिर से पाकर लोग उत्साहित थे. पुस्तक मेले में देश के कई बड़े प्रकाशन मौजूद हैं. स्टॉलों पर प्रेमचदं से लेकर शरतचंद और निराला जैसे लेखक इस बार भी खूब पसंद किये जा रहे हैं. युवा वर्ग इन पुराने लेखकों को खासतौर से पसंद कर रहा है. इसके साथ ही पुस्तक मेले में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी खूब खरीदी जा रही है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. वहीं खान पान के स्टॉलों पर भी भीड़ लगी रह रही है.
लवर्स रिटर्न में दिखी प्रेमियों की कहानी
पुस्तक मेले में नुक्कड़ नाटक लवर्स रिटर्न को पेश कर कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. हरिशंकर परसाई के लिखी इस नाटक में प्रेमियों की कहानी दिखायी गयी. क्रिएशन संस्था की ओर से हुए इस नाटक की कहानी ऐसे दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो समाज के बंधनों से मुक्त होकर प्रेम करते हैं. लेकिन यहां सामाज द्वारा लगाए जा रहे तमाम बन्धनों के कारण वह सोचते हैं कि मरने के बाद स्वर्ग में मुक्त रूप से प्यार कर सकेंगे.