20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के करंट से घर के मुखिया की मौत, नंगा तार बाहर छोड़कर चले गये थे कर्मी

बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान विद्युतकर्मियों ने नंगे तार को बाहर छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आकर गृहस्वामी की मौत हो गयी. मामला भागलपुर के सुल्तानगंज का है. जहां लोग प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे थे लेकिन आनन-फानन में लापरवाही से मीटर लगाया गया.

बिहार में बिजली के प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter In Bihar) लगाने का काम तेजी से हो रहा है. इस बीच भागलपुर के सुल्तानगंज में मीटर लगाने वाले कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रीपेड मीटर लगाने के बाद कर्मियों ने नंगे तार को बाहर ही छोड़ दिया. जिसे अनजाने में छूकर गृहस्वामी की मौत हो गयी.

जबरदस्ती मीटर लगा दिया और तार खुला छोड़ दिया

सुलतानगंज के जयनगर गांव में मंगलवार की शाम करेंट लगने से बबलू साह की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर दो आदमी प्रीपेड मीटर लगाने आये थे. प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया, तो जबरदस्ती मीटर लगा दिया और तार खुला छोड़ दिया. नंगे तार में फंसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मजदूरी कर घर चलाता था मृतक

ग्रामीण उसे आनन-फानन में निजी क्लिनिक में ले गये, जहां से उसे रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने उसे रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूरी कर किसी तरह घर परिवार चलाता था. उसे एक पुत्री व तीन पुत्र हैं.

Also Read: भागलपुर में मौत के बाद भी हो रही दुर्गति, मायागंज अस्पताल का मॉर्चरी मशीन खराब, शव सुरक्षित रखना हुआ मुश्किल
बिजली कर्मियों से पूछताछ

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस दोनों बिजली कर्मियों से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मियों की लापरवाही से घटना हुई है. बिजली कर्मियों ने नंगा तार छोड़ दिया. नंगा तार में फंसने से यह घटना हुई है.

ठेले पर चाट, गोलगप्पा बेचते थे बबलू

ऐसी जानकारी आ रही है कि अधेड़ की मौत के बाद लोगों ने विद्युतकर्मियों को बंधक बना लिया था. बताया गया कि मृतक बबलू एक ठेले पर चाट, गोलगप्पा और सत्तू वगैरह बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

शव को लाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं

जानकारी के अनुसार, अस्पताल से उसके शव को लाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ जिसके बाद उसी ठेले से उसका शव लाया गया जिसपर वह चाट वगैरह बेचते थे. बबलू के शव को देखकर गांव के लोग स्तब्ध थे. पूरे गांव में अब स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर आक्रोश बढ़ गया है. लोग विरोध जता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें