9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया: बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू, डीएम ने बैठक कर सौंपी जिम्मेदारी, छह देशों के कलाकारों की होगी प्रस्तुति

Bodhgaya: कालचक्र मैदान में 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

कालचक्र मैदान में 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की व संबंधित कार्यों के लिए कोषांग गठित कर उन पर पुख्ता इंतजाम करने का टास्क दिया. बैठक के दौरान डीएम ने पदाधिकारियों को कहा कि बौद्ध महोत्सव की तैयारी सभी कोषांग युद्धस्तर पर कर लें व जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसे पूरी तरह अमल करें. उन्होंने बताया कि बौद्ध महोत्सव में देश- विदेश से विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

छह देशों के कलाकारों की होगी प्रस्तुति

बौद्ध महोत्सव के तीनों दिन अलग-अलग कुल छह देशों के अर्थात, वियतनाम ग्रुप, भूटान ग्रुप, कंबोडिया ग्रुप, थाईलैंड ग्रुप, श्रीलंका ग्रुप, व जापान ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों पर विशेष जोर दिया गया है व उनकी भी प्रस्तुति रहेगी. डीएम ने बताया कि महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगे. इसके साथ-साथ व्यंजन मेला एवं ग्रामश्री मेला का भी आयोजन होगा. बिहार के साथ- साथ अन्य राज्यों के दुकानदारों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे, जिसमे वे अपनी कारीगरी द्वारा निर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित व बिक्री करेंगे. उन्होंने बताया कि तथागत नामक पुस्तिका जो बौद्ध महोत्सव पर आधारित है, बौद्ध महोत्सव के इतिहास को दर्शाता है, उसका भी मुद्रण कराया जा रहा है.

महोत्सव के दौरान गया से अतिरिक्त बसों का होगा परिचालन

बौद्ध महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटक व दर्शक महोत्सव का आनंद लें, इसके लिए आम लोगों के लिए पहली मर्तबा डीएम की पहल से विशेष व्यवस्था रखी जा रही है. इसमें नोड वन से महाबोधि मंदिर के पास तक पर्याप्त संख्या में इ-रिक्शा रखे जा रहे हैं, ताकि सभी कालचक्र मैदान में आकर कार्यक्रम का आनंद उठा सके. साथ ही, अ गया से बोधगया के लिए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त बसों के परिचालन भी करायी जायेगी ताकि आम आदमी गया से बोधगया पहुंच कर बौद्ध महोत्सव का आनंद ले सकते हैं. डीएम ने ट्रैफिक प्लान के लिए गया के डीटीओ, सदर एसडीओ व ट्रैफिक डीएसपी को निर्देशित करते हुए पर्याप्त जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करने व महोत्सव के दौरान यातायात को सुलभ बनाने को कहा है. दोमुहान से महाबोधि मंदिर तक आकर्षक लाइटों से सजावट करने को कहा गया है. डीएम ने कालचक्र मैदान में पर्याप्त संख्या में टॉयलेट व पेयजल की व्यवस्था के साथ मोबाइल टॉयलेट रखने का निर्देश दिया है. कालचक्र मैदान के साथ-साथ बोधगया क्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था व मच्छरों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नियमित फागिंग कराने को कहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगा कर सुरक्षा को करें पुख्ता

कार्यक्रम स्थल पर वीवीआइपी, बीआइपी, मीडिया दीर्घा, पुरुष, महिला, भिक्षु दीर्घा व सामान्य दीर्घा सही रूप में बने, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि कालचक्र मैदान में रोशनी की पुख्ता व्यवस्था रखें. पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगायें व फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता राजस्व, विभागीय जांच, विशेष कार्यक्रम, डीआरडीए के निदेशक, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: Motihari: लड़कियां मांगती थी ‘लिफ्ट’, फिर दोस्तों के साथ गाड़ी लेकर हो जाती थी फरार, सात गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें