14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur: विजयघाट-लोकमानपुर पथ पर पुल निर्माण की तैयारी शुरू, इतने दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा पुल

Bihar news: भागलपुर में कोसी नदी पर विजयघाट-लोकमानपुर पथ पर पुल निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर: विजयघाट पहुंच पथ से लोकमानपुर जानेवाली सड़क के बीच आनेवाली कोसी नदी पर पुल व पहुंच पथ का निर्माण होगा. निर्माण कार्य में रैयती भूमि का अर्जन होगा. भू-अर्जन के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने सेक्शन 11 के तहत आवश्यक सूचनाएं समाचारपत्र में प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.

405 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा

यहां पर 405 मीटर लंबा पुल सहित 4.62 किलोमीटर लंबा पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है. जानकारी दी गयी की मार्च 2023 तक कैंप लगा कर सभी रैयतों के मुआवजा का भुगतान कर दिया जायेगा. संबंधित रैयतों से इस कार्य में सहयोग की अपील की गयी है. डीएम ने पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता को तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया है.

निर्धारित अवधि में तैयार किया जाएगा पुल

वरीय परियोजना अभियंता ने आश्वस्त किया है कि उक्त कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा. जिलाधिकारी ने रैयतों से इस बात की भी अपील की है कि निर्माण कार्य में एजेंसी को आवश्यक सहयोग करें, ताकि जून 2023 से पहले पुल निर्माण सहित पहुंच पथ कार्य समाप्त हो सके.

18.6125 एकड़ भूमि का अर्जन किया जायेगा

जिलाधिकारी ने नवगछिया एसडीओ व डीसीएलआर को निर्देश दिया कि कार्य में प्रशासनिक सहयोग करेंगे. मंगलवार को लोकमानपुर पंचायत को विजयघाट पुल से जोड़ने के लिए उच्चस्तरीय आरसीसी पुल व पहुंच पथ निर्माण के लिए नवगछिया अंचल के मौजा परतापनगर थाना नंबर-124 व खरीक अंचल के मौजा लोकमानपुर, थाना नंबर-29 अंतर्गत कुल 18.6125 एकड़ भूमि का अर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें