भागलपुर नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू, अगस्त में ही कोषांगों का होगा गठन, 27 तक दर्ज करायें आपत्ति

जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. यह तैयारी चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू की गयी है. आयोग ने मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र को चिह्नत करने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतदान व मतगणना केंद्र को चिह्नित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 7:46 AM

भागलपुर. जिला प्रशासन ने नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. यह तैयारी चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू की गयी है. आयोग ने मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र को चिह्नत करने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतदान व मतगणना केंद्र को चिह्नित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है.

इस महीने में कोषांगों का गठन होने का दावा

वहीं, नगर निगम चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन करने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है. इस महीने में कोषांगों का गठन होने का दावा किया गया है. आयोग ने जिला प्रशासन को आइटी सेक्टर में कार्यरत कर्मियों और कार्यपालक सहायक की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया है. आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

दावा-आपत्ति की जांच होगी

इस महीने में 24 से 27 अगस्त तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व दावा-आपत्ति की जांच कर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. परिवर्तन को लेकर किसी के द्वारा दावा-आपत्ति की गयी है तो 27 अगस्त तक जांच होगी.

निगम का वार्डवार आरक्षण का तैयार हो रहा रोस्टर

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में छह निकायों के वार्डों में आरक्षण रोस्टर तैयार करने की प्रक्रिया भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एसडीओ सदर, नवगछिया एसडीओ और कहलगांव एसडीओ को पार्षद के पदों के लिए आरक्षण निर्धारित करने का निर्देश दिया है.

25 अगस्त तक करना है पूरा

यह कार्य 25 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है. नगर निगम भागलपुर और कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में इस बार किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. नगर परिषद सुल्तानगंज, नगर परिषद नवगछिया, नगर पंचायत पीरपैंती, नगर पंचायत सबौर, नगर पंचायत हबीबपुर, नगर पंचायत अकबरनगर में वार्डवार आरक्षण रोस्टर तैयार होगा.

इनको है नगर परिषद का दर्जा

नगर पंचायत पीरपैंती, नगर पंचायत सबौर, नगर पंचायत हबीबपुर, नगर पंचायत अकबरनगर इस साल बना है. नगर परिषद सुल्तानगंज का क्षेत्र विस्तार किया गया है. नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला है.

Next Article

Exit mobile version