TMBU में नैक मूल्यांकन की तैयारी सिर्फ कागजों पर, महज इतने रुपये के लिए रुका है कार्य
नैक मूल्यांकन (TMBU bhagalpur) की आगे की प्रक्रिया मात्र 25 हजार के लिए रुका है. राशि के लिए दो माह पहले विवि में फाइल बढ़ायी गयी थी. लेकिन प्रभारी कुलपति का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है.
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों में नैक मूल्यांकन की तैयारी सिर्फ कागजों पर की जा रही है. ऐसे में विवि के छात्रों के विकास पर ब्रेक लगा सकता है. नैक मूल्यांकन के बाद यूजीसी से विवि व कॉलेजों को मिलने वाले फंड से छात्रों का शैक्षणिक विकास के साथ-साथ खेलकूद के आधारभूत संरचना व नये कोर्स की पढ़ाई की संभावना बढ़ जाती है. छात्रों के भविष्य निखारने में नैक मूल्यांकन भी मील का पत्थर साबित हो सकती है.
नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया मात्र 25 हजार के लिए है रुका
नैक मूल्यांकन की आगे की प्रक्रिया मात्र 25 हजार के लिए रुका है. राशि के लिए दो माह पहले विवि में फाइल बढ़ायी गयी थी. लेकिन प्रभारी कुलपति का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है. ऐसे में नैक मुख्यालय के वेबसाइट पर आइआइक्यूए जमा नहीं कराया जा सका है. इस प्रक्रिया के बाद ही आगे की प्रक्रिया विवि में शुरू हो पाता.
विवि की नैक मूल्यांकन अवधि 2021 जुलाई में हो चुकी है समाप्त
विवि के पूर्व अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016 में नैक टीम द्वारा विवि का मूल्यांकन किया गया था. 2021 जुलाई में नैक मूल्यांकन अवधि समाप्त हो चुका है. पांच साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी विवि में नैक मूल्यांकन की तारी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है.
शिक्षा विभाग ने नैक मूल्यांकन को दिया निर्देश
पटना में कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विवि के कुलपतियों व रजिस्ट्रारों की हुई बैठक में निर्देश दिया है कि दिसंबर तक टीएमबीयू सहित सूबे के विवि व कॉलेज नैक संबंधित प्रक्रिया पूरी कर लें. इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं.
2021 तक का एक्यूआर नैक मुख्यालय पर हो चुका है अपलोड
विवि के अधिकारी ने बताया कि 2021 तक का एनुअल क्वालिटी एश्योरेंस रिपोर्ट (एक्यूआर) नैक मुख्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कराया जा चुका है. 2021-22 के एक्यूआर तैयार करने के लिए सभी पीजी विभागों से रिपोर्ट मांगी गयी है. लेकिन विभागों की तरफ से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
इन कॉलेजों का नहीं हुआ है नैक मूल्यांकन
बीएन कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर, एमएएम कॉलेज नवगछिया, पीबीएस कॉलेज बांका व एसएसवी कॉलेज कहलगांव.
इन कॉलेज का हो चुका है नैक मूल्यांकन
टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, सबौर कॉलेज, मुरारका कॉलेज, जीबी कॉलेज नवगछिया.
बोले अधिकारी…
नैक को-ऑर्डिनेटर प्रो. निसार अहमद ने बताया कि आइआइक्यूए अपलोड करने के लिए विवि में दो माह पहले फाइल बढ़ायी गयी है. नैक मुख्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 25 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होता है. शुल्क की राशि जमा करने के लिए अनुमति नहीं दी गयी है. वहीं, टीएमबीयू के प्रोवीसी प्रो. रमेश कुमार ने बताया कि नैक को-ऑर्डिनेटर प्रो निसार अहमद मामले को लेकर मिले ही नहीं हैं. को-ऑर्डिनेटर मिलें, राशि की व्यवस्था करा दी जायेगी. नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, इसके बारे में भी जानकारी ली जायेगी.