Bhagalpur: जिले की 40 पंचायतों को कुपोषण व फाइलेरिया मुक्त करने की तैयारी

Bhagalpur: भागलपुर के 40 पंचायतों को कुपोषण व फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए डीएम ने महत्वाकांक्षी योजना मिशन 45 की शुरुआत की है.

By Prashant Tiwari | December 19, 2024 8:46 PM

Bhagalpur: जिले की 40 पंचायतों को कुपोषण व फाइलेरिया मुक्त समेत घर पर प्रसव मुक्त कराने के लिए डीएम ने महत्वाकांक्षी योजना मिशन 45 की शुरुआत की है. इसके तहत 45 दिनों में 40 पंचायतों के कुपोषित बच्चों व फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू होगा. चयनित पंचायतों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर की बजाय अस्पताल में कराया जायेगा. योजना की सफलता के लिए आम भागीदारी सुनिश्चित करने को पीरामल फाउंडेशन का सहयोग लिया जा रहा है. भागलपुर के पांच आंकाक्षी प्रखंडों में जगदीशपुर से नौ पंचायत, सन्हौला से नौ, सबौर से नौ, सुल्तानगंज से नौ एवं पीरपैंती से चार पंचायत का चुनाव किया गया.

नौ बिंदुओं पर चलेगा अभियान 

चयनित 40 पंचायतों में पीरामल फाउंडेशन के जिला पदाधिकारी राकेश कुमार एवं उनकी टीम ने पंचायत के मुखिया के साथ मिले. वहीं नौ थीम पर जागरूकता का निर्णय लिया. इनमें, ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक व सामुदायिक भागीदारी हैं. वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार से संबंधित फाइलेरिया, परिवार नियोजन, टीकाकरण, सामुदायिक बैठक, स्वास्थ्य शिविर, एनसीडी, स्कूलों में आयरन फॉलिक दवा वितरण, आंगनबाड़ी में स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण, युवा में अपने पंचायत के प्रति रुचि आदि के लिए कार्य करेगी. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जन मानस तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही इन पंचायतों में कार्य कर रहे युवा, फेथ लीडर्स, जीविका एवं गैर सरकारी संस्थाओं को भी पंचायत के विकास के लिए एक मंच पर लाया जायेगा.

बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई जारी

बैंकों की राशि नहीं लौटाने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती व गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है. उन्हें राशि वापस करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. इसे लेकर मांग वसूली अधिनियम के अंतर्गत बैंकों के बड़े व हठी बकायेदारों के विरुद्ध दायर नीलाम पत्र वादों का निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों में भागलपुर पुलिस जिले के मधुसूदनपुर थाना द्वारा एक, मोजाहिदपुर थाना द्वारा तीन, बबरगंज थाना द्वारा छह और हबीबपुर थाना द्वारा एक बड़े बकायेदार के विरुद्ध कुर्की-जब्ती व गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है. वहीं नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना द्वारा दो, खरीक थाना द्वारा 15, नवगछिया थाना द्वारा एक, भवानीपुर थाना द्वारा दो बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती व गिरफ्तारी के कार्रवाई की गयी है. भागलपुर जिला अंतर्गत दायर नीलाम पत्र वाद के बड़े बकायेदारों को सूचित किया गया है कि गिरफ्तारी वारंट व कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से बचने के लिए संबंधित बैंक या सरकारी विभाग की लंबित बकाया राशि एक सप्ताह के अंदर वापस कर दें.

इसे भी पढ़ें: बिहारियों ने पाकिस्तान बनवाया, जितना तुम्हारे पास है, उतना हम…, पाकिस्तान की असेंबली में क्यों उठा बिहार का मुद्दा

Next Article

Exit mobile version