Bihar News: पटना जंक्शन गोलंबर के बदले करबिगहिया से बिहारशरीफ और हाजीपुर की बसें चलाने की तैयारी

अगर बीच सड़क पर खड़ी कर पैसेंजर बैठाते या उतारते दिख गये तो कार्रवाई की जायेगी. चाहे पैसेंजर जितना भी जिद करें, लेकिन बीच सड़क पर यात्रियों को नहीं उतारना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 9:32 AM

पटना रेलवे स्टेशन गोलंबर पर कई रूटों की बसों के चलने से भीड़ को देखते हुए बीएसआरटीसी जल्द ही एक नहीं योजना बना रही है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत बिहारशरीफ और हाजीपुर की रूटों की बसें करबिगहिया के पास रेलवे स्टेशन परिसर से खुलेंगी. इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से बातचीत चल रही है, जिसमें रेलवे परिसर के अंदर बस लगाने की अनुमति मांगी गयी है.

अगर रेलवे ने अनुमति दे दी तो बिहारशरीफ और हाजीपुर की बस पटना जंक्शन स्टेशन रोड से नहीं चलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवस्था के हो जाने से स्टेशन गोलंबर के पास भीड़ में कमी आयेगी. बस से जाने-वाले यात्री स्टेशन रोड न आकर पीछे करबिगहिया की तरफ आयेंगे.

बीच सड़क पर रोका तो जुर्माना

जानकारी के अनुसार अब बस चालक यात्रियों को क्यू शेल्टर यानी बस स्टॉप पर ही उतारना होगा. अगर बीच सड़क पर कोई भी बस चालक पैसेंजर को उतारते दिखेंगे तो उसपर जुर्माना लगेगा. गुरुवार को बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने स्टेशन गोलंबर का जायजा लिया और बस चालकों को हिदायत दी.

उन्होंने कहा कि अगर बीच सड़क पर खड़ी कर पैसेंजर बैठाते या उतारते दिख गये तो कार्रवाई की जायेगी. चाहे पैसेंजर जितना भी जिद करें, लेकिन बीच सड़क पर यात्रियों को नहीं उतारना है. बीएसआरटीसी कई और जगहों पर क्यू शेल्टर बना रही है, ताकि पैसेंजर को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

Also Read: शादी समारोह और वाहनों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा अनिवार्य, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश
सरकारी बस चालकों को दुबारा दी जा रही ट्रेनिंग

बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि बस चालकों को फिर से ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि यात्रियों को सुरक्षित सेवा दे सके. वैसे तो सभी चालक प्रशिक्षित होते हैं, लेकिन फिर समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version