नगर निकायों के आरक्षण में बदलाव की हो रही तैयारी, निर्वाचन आयोग ने जिलों से मांगा प्रस्ताव
यह माना जा रहा है आरक्षण में बदलाव 336 वार्डों में चक्र के अनुसार होगा.
पटना. बिहार के नगर निकायों में आरक्षण में बदलाव की तैयारी आरंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण में बदलाव को लेकर जिलों से प्रस्ताव मांगा है.
आरक्षण में बदलाव उन नगर निकायों में किया जाना है जहां पर दो बार आम निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इनमें नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत शामिल हैं.
यह माना जा रहा है आरक्षण में बदलाव 336 वार्डों में चक्र के अनुसार होगा. हालांकि इन निकायों में मुख्य पार्षद के पद के लिए आरक्षण में बदलाव नहीं किया जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन नगर निकायों में आगामी चुनाव कराया जाना है, उनमें बेगूसराय नगर निगम का चुनाव अप्रैल 2021 में होना है.
इस निगम के 45 वार्ड हैं, जिनमें चक्र के अनुसार वार्डों के आरक्षण में बदलाव किया जायेगा. इसके अलावा पूर्णिया नगर निगम का चुनाव जून 2021 में होना है.
इस निगम में कुल 46 वार्ड हैं. इसी प्रकार से कटिहार नगर निगम का चुनाव जून 2021 में होना है. कटिहार नगर निगम में कुल 45 वार्ड हैं.
Posted by Ashish Jha