8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ पूजा को लेकर पटना में तैयारी पूरी, बनाये गये 14 पार्किंग स्थल, गांधी मैदान में भी लगेंगी गाड़ी

ट्रैफिक प्लान के अनुसार गाय घाट आने वाले न्यायाधीश के वाहनों को गायघाट स्थित नौवहन संस्थान के परिसर में पार्किंग करायी जायेगी. गायघाट की ओर जाने वाले वाहनों को पुराने बाइपास या न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गाय घाट की ओर ले जा सकेंगे.

पटना. चैती छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार पटना जिले में कुल 14 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, जिसमें गांधी मैदान, सायंस कॉलेज, पटना कॉलेज, गेट नंबर 93, 88 और 83 स्थित घाट के पास, रामजीचक आरओबी के ऊपर (जेपी सेतु छोर), बांस घाट के पास, लोहा गोदाम (आलमगंज), सिटी स्कूल चौक व मंगल तालाब में, पाटलिपथ के ऊपर (जेपी सेतु छोर के दक्षिणी लेन), जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 व 2 के बीच, कलेक्ट्रेट घाट के निकट, हाथिया बागान और कटरा बाजार समिति के प्रांगण शामिल हैं. ट्रैफिक प्लान के अनुसार गाय घाट आने वाले न्यायाधीश के वाहनों को गायघाट स्थित नौवहन संस्थान के परिसर में पार्किंग करायी जायेगी. गायघाट की ओर जाने वाले वाहनों को पुराने बाइपास या न्यू बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गाय घाट की ओर ले जा सकेंगे. इन वाहनों को गायघाट पुल के नीचे, हाथिया बगान आलमगंज और लोहा गोदाम आलमगंज में लगाया जायेगा.

जेपी सेतु के नीचे लगेंगे अटल पथ से आने वाले छठव्रतियों के वाहन

चैती छठ को लेकर अटल पथ से आने वाले छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था अटल पथ गोलंबर (दीघा) से बाएं उत्तरी लेन में मुड़ कर जेपी सेतु के नीचे की गयी है. इसी तरह पाटली पथ से आने वाले छठव्रती वाहन पाटली पथ के पूर्वी छोर पर यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैंक में पार्क करेंगे. वहीं, रामजीचक आरओबी के ऊपर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था आरओबी के ऊपर जेपी सेतु के छोर पर की गयी है. इसी तरह अन्य मार्गों से आने वाले वाहन जेपी गंगा पथ के नीचे अंडरपास से गेट नंबर 93, 88 और 83 घाट पर व्यवस्था की गयी है.

दीदारगंज-कारगिल चौक व अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे व्यवसायिक वाहन

दीदारगंज से कारगिल चौक तक व अशोक राजपथ तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. कारगिल चौक से शाहपुर तक (व्यावसायिक वाहनों को छोड़ कर) छठव्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा. बाइपास थाने के सामने गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ होकर सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) का प्रवेश वर्जित रहेगा. सिर्फ छठव्रती वाहनों का प्रवेश होगा और सिटी स्कूल के पास रोक कर सिटी स्कूल चौक व मंगल तालाब में पार्क कराया जायेगा और वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जायेंगे. इसी तरह गुरु गोविंद सिंह आरओबी से पूरब की ओर जाने वाले वाहनों को गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे व पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क कराया जायेगा और वहां से छठव्रती पैदल घाट तक जायेंगे. वहीं न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) के प्रवेश पर रोक रहेगी.

कटरा बाजार समिति में गाड़ी पार्क कर पैदल जायेंगे श्रद्धालु

दीदारगंज चेक पोस्ट से पश्चिम अशोक राजपथ में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन (तीन पहिया वाहन सहित) के प्रवेश पर रोक रहेगी. सिर्फ छठव्रती के वाहन प्रवेश करेंगे, जो कटरा बाजार समिति के प्रांगण में पार्क करेंगे और वहां छठव्रती और श्रद्धालु पैदल घाट जायेंगे.

रामजीचक-रूपसपुर नहर रोड से जा सकेंगे व्यावसायिक वाहन

आशियाना-दीघा रोड में आशियाना मोड़ से दीघा की ओर किसी भी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. उक्त अवधि में इन वाहनों का परिचालन रामजीचक (दीघा)- रूपसपुर नहर रोड से होगा. वहीं, कारगिल चौक से पटना सिटी तक के मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी.

Also Read: Chaiti Chhath Puja 2023 : 25 मार्च को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चैती छठ, जानिए चैत्र मास का महत्व
महत्वपूर्ण नंबर

1- जिला नियंत्रण कक्ष : 0612-2219810 और 0612-2219234

2- पुलिस नियंत्रण कक्ष : 100 और 9470001389

3- नगर अधीक्षक (पूर्वी): 9473400336

4- नगर अधीक्षक (मध्य): 9431822989

5- नगर अधीक्षक (पश्चिमी): 9473400335

6- पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण): 9431822968

7- पुलिस अधीक्षक (यातायात): 9431822970

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें