पटना नगर निगम की ओर से छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस साल छठ को लेकर 92 घाटों व 55 तालाबों पर घाट निर्माण, सफाई, अस्थायी बैरिकेडिंग, चेजिंग रूम सहित अन्य काम किये जायेंगे. इसके लिए टेंडर जारी हो गया है. एक अक्तूबर से काम शुरू होगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि महापर्व छठ की तैयारी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छठ 30 व 31 अक्तूबर को है.
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गंगा घाट एवं तालाबों का सर्वे किया जा चुका है. वर्तमान में गंगा किनारे 92 घाट व 55 तालाबों का चयन किया जा रहा है. लेकिन, घाटों की स्थिति व घाटों पर गंगा के जल स्तर को देखते हुए घाटों की संख्या में अंतर भी हो सकता है. उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को अभी से ही घाटों का भ्रमण कर जल स्तर का जायजा लेने का निर्देश दिया है.
Also Read: Durga Puja 2022: कल से नवरात्र शुरू, गया में गोल्डन क्लब बना रहा महाराजा का महल, यहां बन रहा भव्य पंडाल
श्रद्धा और लोक आस्था की महापर्व छठ पूजा की तिथि नजदीक है. दुर्गा पूजा के बाद लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट जाएगे. लेकिन छठ घाटों की साफ सफाई का कम अब तक शुरू नहीं हो सका है. हालांकि नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. पटना में गंगा घाट और पोखर स्थित सभी छठ घाटों पर फिलहाल गंदगी का अंबार लगा है. गंदगी रहने से परेशानी बनी हुई है. एक सप्ताह पहले हुई बारिश के कारण नदी और पोखर में पानी भरा हुआ है. छठ घाट में पानी अधिक होने से ब्रती और पूजा देखने आने वाले बच्चे सहित भीड़ को देखते हुए खतरा बढ़ गया है. इसके लिए प्रशासन को सजग रहने के साथ गोता खोरों की टीम व पर्याप्त मात्र में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी.