Operation Bulldozer: पटना जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, आज से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले की खैर नहीं है. सोमवार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ धारा 133 के तहत नोटिस देकर कार्रवाई होगी. इसमें जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है.
पटना. शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले की खैर नहीं है. सोमवार से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ धारा 133 के तहत नोटिस देकर कार्रवाई होगी. इसमें जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है. रविवार को सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले को सचेत करने के लिए माइक से सूचना दी गयी.
अतिक्रमण हटाने का निर्णय
प्रशासन की गाड़ी अलग-अलग इलाके में खासकर बाजार लगनेवाले प्रमुख सड़कों पर प्रचार-प्रसार किया गया. शहर में सड़कों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. इसमें पुलिस प्रशासन, नगर आयुक्त, यातायात पुलिस सभी को तालमेल कर इस दिशा में कार्रवाई करनी है.
ये हैं जाम के प्वाइंट
-
पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तक
-
हथुआ मार्केट
-
दीघा सब्जी मंडी
-
राजाबाजार
-
राजीव नगर चौराहा
-
एग्जीबिशन रोड
कार्रवाई की सीसीटीवी से होगी निगरानी
सोमवार से अतिक्रमण हटाने के लिए चलने वाले स्पेशल ड्राइव की निगरानी सीसीटीवी से होगी. पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी भी होगी. प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पहले प्रमुख सड़कों खासकर पटना जंक्शन से जीपीओ, बुद्ध मार्ग, एक्जीबिशन रोड, नाला रोड, कंकड़बाग मेन रोड सहित अन्य इलाके में अभियान चलाया जायेगा.
ये हैं प्रमुख चुनौतियां
-
अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो जाना.
-
वेंडरों के लिए स्थायी जगह नहीं होना.
-
फुटपाथ पर स्थायी कब्जा होना.
-
वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना.
-
अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्रवाई व मॉनीटरिंग नहीं होना.
पटना जंक्शन परिसर से निकलने वालों को परेशानी
पटना जंक्शन परिसर से निकलनेवाले मुहाने पर आड़े-तिरछे ऑटो के खड़ा रहने से निकलनेवाले को काफी परेशानी होती है. सामान के साथ पैदल यात्रियों को चलने में दिक्कत होती है. वाहनों से निकलनेवाले जाम में फंसे रहते हैं. ऑटो चालकों को हॉर्न देने का भी कोई असर नहीं होता है. महावीर मंदिर के सामने बने पुलिस पोस्ट में पुलिस के रहने पर भी ऑटो चालकों की अपनी मनमानी चलती है.
डंडा पीटने का भी असर नहीं
ऑटो पर पुलिस द्वारा डंडा पीटने का भी असर नहीं दिखता है. मुहाने पर ऑटो के साथ-साथ तरह-तरह के आइटम बेचनेवाले भी अपना ठेला लगा कर सड़क को घेरे रहते हैं. रोजानाहजारों यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन पहुचते हैं. वाहन से जानेवाले की फजीहत होती है. शाम में जाम रहने से वाहनों का गुजरना मुश्किल होताहै. ट्रैफिक पुलिस व आरपीएफ के जवान की तैनाती पर भी रास्ता क्लियर कराने में पसीने छुटते है.