15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू, कांवरियों की सुरक्षा के लिए की गयी ये व्यवस्था

Shravani Mela: बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन से मिले निर्देश के अनुसार फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने तैयारी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड के पास सात बड़ी और 22 छोटी गाड़ियां है.

श्रावणी मेला के दौरान कुढ़नी से लेकर बाबा गरीब स्थान मंदिर तक अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. जहां- जहां भारी संख्या में कांवरिया का ठहराव होगा. उसके बाहर सुरक्षा को लेकर फायर मिक्स टेक्नोलॉजी की गाड़ियां खड़ी रहेगी. शहर में प्रवेश करते ही रामदयालु से लेकर बाबा गंरीस्थान मंदिर परिसर तक एक दर्जन से अधिक प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड की बड़ी व छोटी गाड़ियों के साथ-साथ जवान मौजूद रहेंगे.

जिला प्रशासन से मिले निर्देश के अनुसार फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय ने तैयारी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड के पास सात बड़ी और 22 छोटी गाड़ियां है. जिला प्रशासन के द्वारा जो भी प्वाइंट निर्धारित किया जायेगा. वहां- वहां टीम को तैनात किया जायेगा. मंदिर परिसर से सटे फायर ब्रिगेड की एक बड़ी दमकल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा कुढ़नी, रामदयालु, जिला स्कूल मैदान, हरिसभा चौक, पीआइआर और सरैयागंज टावर पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेगी.

बाबा गरीबनाथ सेवा महोत्सव समिति चंद्रहट्टी में लगाएगा शिविर

बाबा गरीबनाथ सेवा महोत्सव समिति चंद्रहट्टी में कांवरियों के लिए शिविर लगाएगा. जिसमें कांवरियों के लिए भोजन, नाश्ता और रात्रि विश्राम की सुविधा रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए संयोजक अविनाश तिरंगा ने कहा कि हमारे सहयोगी टीम मे साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, पं. विनय पाठक, शंभुनाथ चौबे, रंजीत तिवारी, रवींद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, पवन सिंह, संजीव रंजन सहित अन्य शिव भक्त कांविरयों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे. रास्ते मे कांवरिया बीमार या चोटिल हुआ तो चिकित्सक टीम उसका इलाज करेगी.

Also Read: बिहार के इन चार जिलों में मिल रहे सबसे अधिक कोरोना संक्रमित, बूस्टर डोज लेने वाले भी हो रहे पॉजिटिव
मंदिर परिसर में जारी रहेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर काम बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल की पूरी टीम लगी हुई. इसमें एक दर्जन सहायक व कनीय अभियंता शामिल है. मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर एक अतिरिक्त 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मंदिर के पास सुधा पार्लर के समीप बिजली का पोल गाड़ा गया. जिस पर शुक्रवार की सुबह तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. यह ट्रांसफॉर्मर केवल मंदिर परिसर में बिजली आपूर्ति को लगाया जा रहा है, ताकि मेला के दौरान मंदिर परिसर में अंधेरा ना हो. मंदिर परिसर के चारों ओर और पूरे कांवरिया मार्ग में सर्विस वायर जो बिखरे है उन्हें समेट कर बांधा जा रहा है और उसकी हाइट बढ़ायी जा रही है ताकि परेशानी ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें