मुर्दा बताकर जिसे पोस्टमार्टम हाउस में रखा वो शख्स निकला जिंदा, ऐसे खुली लापरवाही की पोल

भाजपा नेता कौशलेंद्र कुमार सिंह (35 वर्ष) को मृत बताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजन उन्हें लेकर पोस्टमार्टम हाउस की ओर निकल भी गये. इसी दौरान रास्ते में नब्ज टटोलने पर वह सक्रिय मिला. ऐसे में दोबारा उन्हें आइसीयू में वेंटिलेंटर पर भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2024 7:37 AM

बैरिया (पचं). बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सबसे बड़े अस्पताल यानि जीएमसीएच में रविवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भाजपा नेता कौशलेंद्र कुमार सिंह (35 वर्ष) को मृत बताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजन उन्हें लेकर पोस्टमार्टम हाउस की ओर निकल भी गये. वहां शव के पोस्टमार्टम की तैयार शुरू थी, इसी दौरान नब्ज टटोलने के क्परम में वह सक्रिय मिला. नब्ज सक्रिय है, यह जानकर वहां अफरा-तफरी मच गयी.

ब्रेन डेड की स्थिति में हैं मरीज

मृत्यु पर विलाप करते परिजनों को जैसे ही मरीज के जिंदा होने की जानकारी मिली परिजनों में खुशी का माहौल पैदा हो गया और आनन-फानन में मरीज को दोबारा आइसीयू में वेंटिलेंटर पर भर्ती कराया गया. सीपीआर भी दी गई. अस्पताल सूत्रों की माने तो भाजपा नेता ब्रेन डेड की स्थिति में हैं. फिलहाल उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की पूरी टीम मरीज की निगरानी में लगा हुआ है. अभी मरीज के संबंध में कुछ भी कहने से डॉक्टर परहेज कर रहे हैं.

सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे बैरिया भाजपा के मंडल अध्यक्ष

बता दें कि शनिवार को बैरिया भाजपा के मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कौशलेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने गांव लौकरिया से बैरिया प्रखंड मुख्यालय की तरफ जा रहे थे. बरगछिया गांव के समीप सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बैरिया पीएससी लाया गया. डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version