President Award 2023 : बिहार के 29 पुलिस अफसरों और कर्मियों के नामों की अनुशंसा राष्ट्रपति पदक के लिए की गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के द्वारा दिए जाने वाले पदक के लिए जिन पुलिसकर्मियों को पात्र समझा गया है उनके नामों की अनुशंसा को बिहार सरकार के द्वारा गृह मंत्रालय भेजा गया. इनमें विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक के लिए अनुशंसा की गयी है.
राष्ट्रपति पदक के लिए बिहार से कुल 29 पुलिसकर्मियों के नामों की अनुशंसा की गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नाम तथा सराहनीय सेवा के लिए 22 पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गये हैं. बिहार सरकार की ओर से विशिष्ट सेवा पदक कैटेगरी में कुल 7 अफसरों के नामों की अनुशंसा की गयी. इनमें तीन आइपीएस अधिकारी और चार दूसरे रैंक के अफसर हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों की मानें तो इनमें एडीजी रवीन्द्रन शंकरण, एडीजी पारसनाथ और एडीजी बच्चु सिंह मीणा का नाम शामिल है. वहीं विशिष्ट सेवा पदक के लिए विनय कुमार शर्मा, बिनय कृष्ण, दिलीप कुमार सिंह और रंजीत कुमार के नामों की अनुसंशा की गयी है. वहीं सराहनीय सेवा पदक के लिए कुल 22 पुलिसकर्मियों के नामों का प्रस्ताव गया है.
Also Read: बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर हरियाणा में जीत गया चुनाव, लाला भांड ने जिला पार्षद बनकर चौंकाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सराहनीय सेवा पदक के लिए जिन पुलिसकर्मियों के नामों की अनुशंसा की गयी है उनमें रुपेश थापा, संजय कुमार चौरसिया, संजय कुमार, मुख्तार अली, धनंजय कुमार, धर्मराज शर्मा, बैद्यनाथ कुमार, आलोक कुमार, अक्षयबर पांडेय, सत्येंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, पंचरत्न प्रसाद गौंड, आलमनाथ भूइया, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार दीक्षित, संजय कुमार शेखर, सरवर खां, ओम प्रकाश सिंह, रासबिहारी चौधरी और विनय कुमार आदि शामिल हैं.
गौरतलब है कि हर साल दो बार राष्ट्रपति पदक पुलिसकर्मियों को दिये जाते हैं. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व नाम तय कर दिये जाते हैं और चयनीत पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा कर दी जाती है. राज्य सरकार और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा नामों की अनुशंसा गृह मंत्रालय को भेजी जाती है और मंत्रालय के अधीन स्क्रीनिंग कमेटी इसकी समीक्षा करके नामों का चयन पदक के लिए करती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan