Loading election data...

President Draupadi Murmu Oath: द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह आज, शामिल नहीं होंगे CM नीतीश कुमार

देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 10.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू होगा. बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 9:55 AM

पटना. देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 10.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू होगा. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

कोविंद के विदाई समारोह से भी दूर रहे थे नीतीश 

हाल के दिनों में नीतीश कुमार ने बीजेपी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों से अपने आप को अलग रखा है. अब बिहार के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. जदयू की तरफ से कहा गया है कि नीतीश कुमार मनरेगा को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के कारण इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

मनरेगा की बैठक में शामिल होंगे नीतीश

बिहार सीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम के दिल्ली जाने की अब तक कोई सूचना नहीं है. आज पटना में एक अणे मार्ग सीएम आवास में सामान्य बैठक में नीतीश कुमार शामिल होंगे. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में भी सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे.

प्रधानमंत्री निवास पर आयोजित भोज में भी नहीं गये

शुक्रवार को, वह फिर से निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए थे. इस बार, उन्होंने विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ समारोह का हवाला देते हुए अपने आप को उस कार्यक्रम से अलग रखा था.

अमित शाह की बैठक में भी नहीं गये

बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच तल्खी प्रधानमंत्री द्वारा बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह को संबोधित करने के बाद से बढ़ती जा रही है. इससे पहले 17 जुलाई को, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलायी गयी मुख्यमंत्रियों की एक बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था. राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए हुई बैठक में भाजपा के तारकिशोर प्रसाद बिहार से हिस्सा लेने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version