Bihar News: तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल पहुंचेंगे पटना, जानें कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

Bihar News: विधानसभा में राष्ट्रपति का पहला कार्यक्रम शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास का निर्धारित है. इसके बाद वह पवित्र बोधिवृक्ष के शिशु पौधे का रोपण विधानसभा परिसर में करेंगे. उसी दिन विधानसभा परिसर में आयोजित ‘सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 10:27 AM

पटना. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार की दोपहर पटना पहुंच रहे हैं. हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी व सरकार के सभी मंत्री करेंगे. वे गुरुवार को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. बिहार विधानसभा मंडल परिसर में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया है.

विधानसभा में राष्ट्रपति का पहला कार्यक्रम शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास का निर्धारित है. इसके बाद वह पवित्र बोधिवृक्ष के शिशु पौधे का रोपण विधानसभा परिसर में करेंगे. उसी दिन विधानसभा परिसर में आयोजित ‘सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है’ विषय पर आयोजित व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व विधानसभा सदस्यों और गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.

राष्ट्रपति बुधवार और गुरुवार को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. बुधवार को शाम छह बजे पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ चाय पर राजभवन में उनकी मुलाकात होगी. अगले दिन वे विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. देर शाम विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 02, देशरत्न मार्ग पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति भाग लेंगे. अगले दिन पटना सिटी के तख्त हरिमंदिर साहिब, पटना जंक्शन महावीर मंदिर व खादी माॅल जाने का कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति बुद्धा स्मृति पार्क भी जायेंगे.

राष्ट्रपति के आने-जाने के एक घंटा पहले से बंद रहेगा ट्रैफिक

  • 20 से 22 अक्तूबर तक की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तीन दिवसीय पटना यात्रा के दौरान उनके आने -जाने के एक घंटा पहले से कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा.

  • 20 अक्तूबर को एयरपोर्ट से राजभवन तक के रास्ते का ट्रैफिक दोपहर 12.10 बजे से बंद रहेगा. राष्ट्रपति का काफिला दोपहर 1.10 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकलकर इसी रास्ते से होकर राजभवन तक जायेगा.

  • 21 अक्तूबर को सुबह 10.50 बजे वे राजभवन से बिहार विधानसभा कांप्लेक्स के लिए चलेंगेे और दोपहर 11 बजे वहां पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे बिहार विधानसभा से राष्ट्रपति वापस राजभवन आयेंगे. इसके कारण सुबह 9.50 बजे से राष्ट्रपति के राजभवन वापसी तक हार्डिंग रोड और उससे जुड़े मार्गों में वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी.

  • आरब्लॉक आरओबी के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहन नहीं चलेगे. वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड होते हुए पश्चिम की ओर जा सकते हैं.

  • आर ब्लॉक फ्लाइओवर के नीचे से हार्डिंग रोड में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी. ये वाहन आर ब्लॉक चौराहे से अटल पथ की ओर जा सकते हैं.

  • मैंग्लस रोड से हार्डिंग रोड तक ट्रैफिक बंद

  • भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड जाने वाले वाहन 15 नंबर पुल के ऊपर से गर्दनीबाग/ मीठापुर सब्जीमंडी की ओर जा सकते हैं.

  • सुबह 7.25 से बंद रहेगा अशोक राजपथ का ट्रैफिक.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version