28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी, सुबह 10 बजे से पड़ेगा वोट, बिहार विधानसभा के 242 विधायक करेंगे मतदान

देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान किया जायेगा. बिहार में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अपर सचिव नीरजा शेखर बिहार में होने वाले मतदान की प्रेक्षक बनायी गयी हैं.

पटना. देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान किया जायेगा. बिहार में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अपर सचिव नीरजा शेखर बिहार में होने वाले मतदान की प्रेक्षक बनायी गयी हैं. शेखर ने राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को बिहार विधानसभा में बनाये गये बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान की तैयारियों का जायजा लिया.

शाम पांच बजे खत्म होगा मतदान

विधानसभा के वाचनालय में मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे खत्म होगा. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार विधानसभा के 242 विधायक अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. बिहार से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य दिल्ली में मतदान करेंगे.

माले के विधायक यशवंत सिन्हा को देंगे वोट

राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को माले विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी विधायक दल के नेता महबूब आलम, उपनेता सत्यदेव राम, सचेतक अरुण सिंह, सुदामा प्रसाद, गोपाल रविदास, अजीत कुशवाहा, संदीप सौरभ और प्रभारी राजाराम सिंह मौजूद थे. सचेतक अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी और महागठबंधन के सभी विधायक विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे.

मुर्मू को वोट करेंगे चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे. मतदान से पहले वे रविवार को नयी दिल्ली में एनडीए के बैठक में भी शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चिराग पासवाद्रन ने पहले ही एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया था.

राजद ने सभी विधायकों को वोटिंग का दिया निर्देश

राजद आलाकमान ने औपचारिक तौर पर सभी विधायकों से कह दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए अनिवार्य तौर पर विधानसभा परिसर पहुंचें. उल्लेखनीय है कि राजद ने संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें