Loading election data...

बिहार में कीमत तय, ‍‍4528 रुपये से ज्यादा में नहीं बेच सकेंगे 100 सीएफटी बालू

बालू की अवैध बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिख रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में बालू की बिक्री के लिए 13 कलस्टर बनाते हुए 31 स्थल चिह्नित किये हैं. साथ ही स्टॉक और मूल्य का निर्धारण भी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2021 6:35 AM

पटना. बालू की अवैध बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिख रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में बालू की बिक्री के लिए 13 कलस्टर बनाते हुए 31 स्थल चिह्नित किये हैं. साथ ही स्टॉक और मूल्य का निर्धारण भी किया है. जिले में 100 सीएफटी बालू 4528 रुपये में मिलेगा. भाड़ा अलग से देना होगा.

विक्रम अंचल के रानीतालाब, पालीगंज अंचल के पालीगंज, बिहटा अंचल के बिहटा, दुल्हिन बाजार अंचल के रानी तालाब व मनेर अंचल के मनेर थाना क्षेत्र में कलस्टर बनाया गया है. उन्होंने जिले के संबंधित सभी थानाध्यक्ष व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में चिह्नित स्थलों से ही बिक्री सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया है. खान निरीक्षक इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. डीएम ने बताया कि 22 स्थलों पर 52,56,600 घनफुट, जबकि नौ बालू घाटों के नदी तट के पास 77,00,270 घटफुट बालू का भंडार है.

इस तरह कुल 31 स्थलों पर एक करोड़ 29 लाख 56 हजार 870 घनफुट बालू उपलब्ध है. इसका कलस्टर बनाते हुए विक्रय स्थल निर्धारित किया गया है. पटना जिले के सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर रखे गये बालू को जिले में काम करने वाले लाइसेंसधारी के माध्यम से बेचा जायेगा.

जिला स्तरीय समिति ने तय की कीमत

डीएम ने बताया कि भंडारण स्थलों पर जब्त बालू के दाम जिला स्तरीय समिति ने 4027 रुपये प्रति 100 घनफुट तय किया है. इसके साथ ही लोडिंग चार्ज 300 रुपये और 5% कमीशन के रूप में 201 रुपये देने होंगे. इस तरह कमीशन और लोडिंग चार्ज मिलाकर 100 घनफुट बालू के दाम 4528 रुपये पड़ेंगे. इसके अलावा 35 रुपये प्रति किमी की दर से भाड़ा अलग से देना होगा.

स्टॉक स्थल पर लगाना होगा सीसीटीवी

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लाइसेंसधारी ठेकेदारों को स्टॉक स्थल, मुख्य निकासी मार्ग व इ-चालान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. लाइसेंसधारी केवल भंडारण स्थलों पर जमा बालू की ही बिक्री करेंगे. किसी दूसरे स्थान से बालू का अवैध खनन करने की स्थिति में संबंधित लाइसेंसी ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वे किसी भी स्थिति में बिचौलियों को बालू नहीं देंगे.

पटना और भोजपुर से सस्ता बालू मिलेगा औरंगाबाद और रोहतास में

पटना और भोजपुर से सस्ता बालू औरंगाबाद और रोहतास जिले में मिलेगा. पटना जिले में भंडारण स्थल पर बालू के 100 सीएफटी की कीमत 4027 रुपये (लोडिंग चार्ज और कमीशन छोड़कर) तय की गयी है. वहीं, भोजपुर में 4000 रुपये कीमत है. औरंगाबाद और रोहतास में 100 सीएफटी बालू की कीमत 3950 रुपये (लोडिंग चार्ज और कमीशन छोड़कर) तय की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version