नए सत्र में पढ़ना हुआ महंगा, एनईपी की टैग लगी किताबों के दाम में 10 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी, जानें नया रेट
किताब दुकानदारों का कहना है कि एनइपी के तहत किताबों के कंटेंट में बदलाव व कागज के रेट बढ़ने से किताब के रेट में बढ़ोतरी हुई है. शहर के विभिन्न किताब दुकानों में एनइपी की टैग लगी पुस्तकें पहुंच गयी हैं. स्कूलों में भी किताबों का नमूना पहुंचाया जा चुका है.
पटना. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्कूली बच्चों की किताबों में भी बदलाव किया गया है. जूनियर वर्ग के बच्चों की किताबों में एक्टिविटी बेस्ड पैटर्न को जोड़ा गया है. इसके साथ ही एनइपी (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) की टैग लगी किताबों के कंटेंट में भी बदलाव किया गया. एनइपी की टैग लगी किताबों के दाम में 10 से 25 तक की बढ़ोतरी की गयी है. कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों की किताबों के कंटेंट में बदलाव किया गया है.
किताबों के कंटेंट में किया गया है बदलाव
स्कूल प्रबंधक व किताब दुकानदारों का कहना है कि एनइपी के तहत किताबों के कंटेंट में बदलाव व कागज के रेट बढ़ने से किताब के रेट में बढ़ोतरी हुई है. शहर के विभिन्न किताब दुकानों में एनइपी की टैग लगी पुस्तकें पहुंच गयी हैं. स्कूलों में भी किताबों का नमूना पहुंचाया जा चुका है. इसमें किताबों के कंटेंट में बदलाव किये जाने से बच्चे चाह कर भी क्लास में पुरानी किताबों से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं. अलग-अलग प्रकाशकों ने किताब के कंटेंट में बदलाव किया है और रेट में भी बढ़ोतरी की है.
कागज के दाम में हुई बढ़ोतरी भी है मुख्य वजह
बोरिंग रोड स्थित किताब दुकान ज्ञान गंगा के मैनेजर एमके सिन्हा ने बताया कि पब्लिशर्स किताबों के दाम बढ़ने की मुख्य वजह कागज की रेट में हुई बढ़ोतरी बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि पब्लिशर्स का कहना है कि जो कागज पहले 160 रुपये में मिलता था, अब उसका रेट 250 रुपये हो गया है. वहीं, संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि किताबों के कंटेंट में बदलाव की वजह से भी रेट बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि जूनियर सेक्शन की किताबों में एक्टिविटी बेस्ड पैटर्न को जोड़ा गया है. वहीं, कार्मेल हाइस्कूल की प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने बताया कि इस बार बच्चों की किताबों में काफी एक्टिविटी बेस्ड कंटेंट जोड़े गये हैं और अलग-अलग क्लास की किताबों में पेज भी बढ़े हैं.
Also Read: पटना के पार्कों में होगी वाई-फाई की सुविधा, 22 जगहों पर लगेंगे फाउंटेन, 2342 करोड़ का बजट मंजूर
एनइपी आधारित पुस्तकों का रेट
-
क्लास- विषय- अब- पहले
-
2-सोशल साइंस- 372 रुपये – 310 रुपये
-
4-गणित- 496 रुपये – 399 रुपये
-
8- सोशल साइंस- 569 रुपये – 479 रुपये
-
2- हिंदी- 365 रुपये- 299 रुपये
-
9- साइंस – 649 रुपये- 550 रुपये