पटना में सीएनजी के दाम में ढाई तो पीएनजी के दाम में 2 रुपये की वृद्धि, जानें नया रेट

महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम बढ़ गये हैं. पटना में इसकी कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 84.46 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, पीएनजी की कीमत में भी दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2022 6:32 AM

पटना. महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम बढ़ गये हैं. पटना में इसकी कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 84.46 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, पीएनजी की कीमत में भी दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

एक मई को भी वृद्धि हुई थी

पीएनजी भी सोमवार से 49.87 से बढ़ कर 51.87 रुपये एससीएम हो गयी. मालूम हो कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बीते एक मई को भी वृद्धि हुई थी. एक मई को सीएनजी के दाम चार रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति एससीएम बढ़े थे. गेल इंडि‍या से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है.

सीएनजी प्रति किलो

  • 01 फरवरी ~ 69.96

  • 01 अप्रैल ~ 72.96

  • 16 अप्रैल ~ 77.96

  • 01 मई ~ 81. 96

  • 16 मई ~ 84. 46

पीएनजी प्रति एससीएम

  • 01 फरवरी ~ 37.87

  • 01 अप्रैल ~ 39.87

  • 16 अप्रैल ~ 44.87

  • 01 मई ~ 49.87

  • 16 मई ~ 51.87

टमाटर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा, हरी सब्जियों के दाम गिरे

पिछले दस दिनों में टमाटर के भाव 20-25 रुपये रुपये प्रति किलो बढ़े हैं. अब पटना के विभिन्न सब्जी बाजारों में टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी थोक मंडी में आवक कम हो जाने से टमाटर की कीमतों में जोरदार उछाल आयी है. वहीं खुदरा बाजार में यह 60 रुपये लेकर 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र से अभी आवक काफी कम है. लगन के कारण मांग अधिक है. इस कारण भाव में तेजी है.

समय से पहले तैयार है फसल

अंटा घाट के राजीव कुमार ने बताया कि लोकल टमाटर दो-चार दिन का ही मेहमान है. पूर्वइया चलने के कारण फसल समय से पहले ही तैयार हो कर गिर जा रहे हैं, लेकिन इस बीच राहत वाली बात यह है कि हरी सब्जियों की कीमत में 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version