दाम बढ़ा पेट्रोल डीजल का, किराया बढ़ा सीएनजी और इरिक्शा का, जिम्मेदार चुप, गुस्से में है पब्लिक
पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित अल्पना मार्केट में सोमवार की शाम में एक ऑटो रिक्शा के आसपास कुछ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. वजह ऑटो रिक्शा चालक और यात्री के बीच की तेज बहस थी.
पटना. पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित अल्पना मार्केट में सोमवार की शाम में एक ऑटो रिक्शा के आसपास कुछ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. वजह ऑटो रिक्शा चालक और यात्री के बीच की तेज बहस थी. यात्री पानी टंकी से अल्पना मार्केट के बीच महज पांच रुपये आॅटो किराया होने की बात कह रहा था जबकि ऑटो चालक उससे दस रुपये मांग रहा था.
बढ़े ऑटो किराया की बात सुन कर यात्री एक दो रुपये तक अधिक देने के लिए तैयार भी था मगर आॅटो चालक न्यूनतम किराया 10 रुपये होने की बात कह उससे कम कुछ भी लेने के लिए तैयार नहीं था. मजबूरन दोनों के बीच बकझक बहुत बढ़ गयी जो एक दूसरे का कॉलर पकड़ने और हाथापायी तक पहुंचने वाली थी.
मजबूरन आसपास से गुजरते लोगों को बीच बचाव करने के लिए रुकना पड़ा. ऐसा नहीं कि यह केवल एक चौराहे का नजारा है बल्कि पिछले पांच दिनों से जेपी गोलंबर, कारगिल चौक, बोरिंग रोड चौराहा समेत हर प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट और चौराहे पर ऑटो चालकों और यात्रियों के बीच इस प्रकार की बकझक और किराये को लेकर किचकिच दिख रही है.
यात्री बिना प्रशासनिक स्वीकृति के अपने मन से की गयी आॅटो किराया में इतनी भारी वृद्धि को पूरी तरह ऑटो चालकों की मनमानी बताते हैं जबकि ऑटो चालक पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेज वृद्धि को आधार बना कर ऑटो किराया वृद्धि को जायज ठहराने का प्रयास करते हैं. हालांकि उन्हीं की ओट में सीएनजी पर चलने वाले ऑटो के चालकों ने भी किराया बढ़ा दिया. यहां तक की ऑटो की देखादेखी इरिक्शा चालकों ने भी उसी तर्ज पर अपना किराया बढ़ा लिया है, जो कि बैटरी पर चलती है और जिसके चार्जिंग दर में पिछले दिनों कोई अंतर नहीं आया है.
जिम्मेदार चुप, पिस रही पब्लिक
किराया निर्धारण का अधिकार पूरी तरह परिवहन विभाग के पास है. वह प्रति किमी की दर से वाहनों का किराया निर्धारित करती है जबकि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार उसके द्वारा तय दर के अनुरूप प्वाइंट टू प्वाइंट किराये का निर्धारण करती है. 11 फरवरी को हुई बैठक के दौरान ऑटो यूनियनों ने परिवहन विभाग के पास किराया निर्धारण का प्रस्ताव दिया है, जिन पर अभी विचार विमर्श की प्रक्रिया चल ही रही है. लेकिन इसी बीच एक ऑटो यूनियन ने शहर के तीन रुटों जीपीओ जगदेव पथ, पटना जंक्शन कुर्जी और आशियाना मोड़ दीघा मोड़ के बीच बीते 25 फरवरी से किराया बढ़ाने की घोषणा की.
कहने को यह वृद्धि 25-30 फीसदी है लेकिन पिछले दर से तुलना करने पर यह वृद्धि न्यूनतम 10 फीसदी से अधिकतम 100 फीसदी तक है. इसकी देखादेखी कुछ अन्य रूटों में भी ऑटो चालकों ने गुपचुप तरीके से दो-तीन रुपये तक किराया बढ़ा दिया जबकि एक ऑटो यूनियन ने तीन मार्च से राजधानी के सभी रूटों में 10 से 20 फीसदी तक किराया बढ़ाने की घोषणा की है.
ऑटो यूनियनों की मनमानी को परिवहन विभाग और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दोनों गलत मानते हैं लेकिन अब तक इस पर रोक लगाने या ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने की किसी भी अधिकारी ने कोई बात नहीं कही.
जिला प्रशासन ने इसे परिवहन विभाग का क्षेत्राधिकार मान कर मामले से पहले से ही खुद को अलग कर रखा है. ऐसे में गरीब लोग दोतरफा पिस रहे हैं. बढ़े हुए यात्री किराया देने पर उनका हर रोज का बजट बिगड़ रहा है और विरोध करने पर आॅटो चालकों से बकझक, गाली गलौज और मारपीट तक की नौबत आ जा रही है.
पटना जंक्शन से किराया
जगह पहले अब
-
बोरिंग रोड चौराहा 12 15
-
पानी टंकी मोड़ 14 18
-
पाटलिपुत्र गोलंबर 15 20
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 18 22
-
कुर्जी मोड़ 15 25
हाइकोर्ट
-
पानी टंकी मोड़ 10 12
-
पाटलिपुत्र गोलंबर 12 15
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 15 20
-
कुर्जी मोड़ 18 22
अल्पना मार्केट
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 7 10
-
कुर्जी मोड़ 18 22
जीपीओ
-
बोरिंग रोड चौराहा 12 15
-
राजापुर पुल 14 18
हाइकोर्ट
-
बोरिंग रोड चौराहा 5 10
-
राजापुर पुल 10 14
आयकर गोलंबर
-
बोरिंग रोड चौराहा 10 12
-
पानी टंकी मोड़ 12 15
-
पाटलिपुत्र गोलंबर 15 18
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 15 20
-
कुर्जी मोड़ 15 22
यमुना अपार्टमेंट
-
अल्पना मार्केट 8 10
-
पाटलिपुत्र गोलंबर 9 10
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 10 15
-
कुर्जी मोड़ 12 15
पानी टंकी
-
अल्पना मार्केट 5 10
-
कुर्जी मोड़ 9 10
-
पाटलिपुत्र गोलंबर
-
जगह पहले अब
-
पॉलिटेक्निक मोड़ 5 10
-
कुर्जी मोड़ 6 10
दीघा मोड़
-
आशियाना 12 15
-
राजीव नगर 6 10
-
एजी कॉलोनी 6 10
-
रामनगरी 8 12
-
मजिस्ट्रेट कॉलोनी 9 12
जीपीओ
-
हड़ताली मोड़ 13 15
-
राजवंशी नगर 13 15
-
चिड़ियाखाना 14 15
-
जेडी वीमेंस कॉलेज 15 18
-
राजा बाजार 17 20
-
जगदेवपथ 18 22
यात्रियों से बातचीत
धीरज कुमार कहते हैं कि ऑटो की देखादेखी इरिक्शा ने भी किराया बढ़ा दिया है जिसका पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि से कोई मतलब नहीं है. पहले बोरिंग रोड चौराहा से हड़ताली मोड़ का इरिक्शा वाले पांच रुपये किराया लेते थे, अब सात रुपये लेने लगे हैं.
Posted by Ashish Jha