profilePicture

बारिश के बाद बिहार में फिर बढ़ी सब्जियों की कीमतें, जानें कितना चढ़ा आटे दाल का भाव

बिहार में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सबसे पहले लोगों को परेशान किया. इसके बाद सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हुई. प्याज ने भी लोगों को रुला दिया. अब दाल भी महंगी हो गई है. इसके साथ ही आटे का भाव भी चढ़ गया है. दालों की कीमत में फिर तेजी शुरू हो गयी है.

By Ashish Jha | August 19, 2023 6:21 PM
an image

15 दिनों में फिर बढ़े हरी सब्जियों के भाव, रुला रहा प्याज, जानें कारण व कीमत | Prabhat Khabar Bihar

बिहार में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. पिछले कुछ दिनों में हरी सब्जियों के भाव फिर बढ़ गये हैं. बारिश के बाद सब्जियों की कीमत में इजाफा हुआ है. बताया जाता है कि वर्षा के बाद सब्जियां खराब हो जाती है. इस कारण इसके दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. कुछ दिनों पहले सब्जियों की कीमत में कमी आई थी. लेकिन, अब कई सब्जियों के भाव तो दोगुने हो गये हैं. हरी सब्जियों के अलावा प्याज की कीमत में भी तेजी आ गयी है. मुजफ्फरपुर में दो दिन पहले प्याज पांच रुपये किलो बढ़कर 28 रुपये किलो बिकने लगा. शहर के सब्जी मंडियों में भाव बढ़ने से खरीदारी में भी थोड़ी कमी आयी है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी की आवक कम हो रही है. इस कारण भाव बढ़े हुए हैं. लोग एक बार राज्य में मंहगाई की मार झेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version