भागलपुर के मैंगो मैन ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा आम का नाम, 2024 की भव्य तैयारी
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के मैंगो मैन ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अपने आम का नाम रखा है. अशोक चौधरी ने यहां दो तरह के आमों को क्रॉस करके आम का उत्पादन किया है. इसके बाद उन्होंने इस आम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा है.
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के मैंगो मैन ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अपने आम का नाम रखा है. अशोक चौधरी ने यहां दो तरह के आमों को क्रॉस करके आम का उत्पादन किया है. इसके बाद उन्होंने इस आम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा है. लोगों का कहना है कि अशोक चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी बड़े प्रशंसक है. बता दें कि प्रधानमंत्री के कई तरह के प्रशंसक है. कोई प्रशंसक पीएम की पूजा करता है, तो कोई इनके नाम का ट्रैटू बनवाता है. वहीं, भागलपुर के अशोक चौधरी प्रधानमंत्री के काफी बड़े प्रशंसक है. इनकी एक अलग दीवानगी देखने की मिली है.
साल 2024 के लिए बड़ी तैयारी
अशोक चौधरी ने आम का उत्पादन कर इसका नाम मोदी रखा है. इन्होंने अपने आम का नाम मोदी दो भी रखा है. वहीं, इन्होंने एक बड़ी घोषणा भी कर दी है. इन्होंने ऐलान किया है कि साल 2024 में यह अपने आम का नाम मोदी तीन रखने जा रहे है. गौरतलब है कि जब साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी, तो उस वक्त अशोक चौधरी ने आम को क्रॉय करके नए आम का उत्पादन किया था. इसका नाम उन्होंने मोदी रखा था. वहीं, साल 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री की दोबारा हुई जीत पर दो आम को क्रॉस कर आम का उत्पादन किया. इसका नाम उन्होंने मोदी दो रखा था.
भारी मात्रा में आम के उत्पादन की तैयारी
वहीं, अब साल 2024 के चुनाव की भी तैयारी है. अशोक चौधरी ने घोषणा की है कि साल 2024 में मोदी की जीत पर यह अपने आम का नाम मोदी तीन रखने वाले है. इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है. अशोक चौधरी की ओर से नए आम के उत्पादन की तैयारी जारी है. इस बार भारी मात्रा में आम के उत्पादन की तैयारी हो रही है. मैंगोमेन के बारे में बता दें कि इन्होंने कई एकड़ में आम का उत्पादन किया है. साल 2018 में जर्दालु आम को जीआई टैग दिलाने में इनका बड़ा योगदान है.