पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया हैं. पीएम ने 13वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि जारी कर दी है. हिन्दुस्तान के किसान 13वीं किस्त का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब किसानों को अपने इस इंतजार का फल मिल गया है. बताते चलें कि जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की वेबसाइट पर e-KYC कराई हुई है, सिर्फ उन्हीं किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं, इसी दौरान वे किसानों के 13वीं किस्त का पैसा भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री का इस साल के शुरुआती 2 महीने में ये पांचवां कर्नाटक दौरा है. पीएम मोदी अपने इस दौरे के क्रम में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और रेलवे के दो नए प्रोजेक्ट (शिकारीपुरा – राने बेनूर) 900 करोड़ और कोटे गनगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की भी आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी किसान (PM Kisan) के तहत 13वीं किस्त जारी करेंगे.इससे 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में चला जायेगा.
पीएम किसान निधि के तहत किसानों को 2000 रुपए की किस्त मिलना है. योजना के 11वीं और 12वीं किस्त का पैसा पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी. 13 वीं किस्त जारी करने के साथ सरकार ने भारत के किसानों का समर्थन करने और उनकी आजीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखा है.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.